Bhilwara News: डिप्टी CM दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, ग्रामवासियों ने किया चुनरी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2417964

Bhilwara News: डिप्टी CM दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, ग्रामवासियों ने किया चुनरी...

Bhilwara latest News: भीलवाड़ा जिले में बीरधोल गांव में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 3100 किलो वजनी एवं अष्ट धातु से बनी 12 फीट ऊंची प्रतिमा का गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अनावरण किया.

Bhilwara News: डिप्टी CM दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण, ग्रामवासियों ने किया चुनरी...

Bhilwara latest News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी क्षेत्र के बीरधोल गांव में नवनिर्मित महाराणा प्रताप सर्किल पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 3100 किलो वजनी एवं अष्ट धातु से बनी 12 फीट ऊंची प्रतिमा का गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अनावरण किया. समारोह में उनके साथ उत्तर प्रदेश मथुरा के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. 

 

महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा ने की. प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अनावरण किया. इसके बाद विद्यालय परिसर में एक कमरे का उद्घाटन भी किया. 

 

लोगों ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इसके बाद सरपंच आशा जाट ने चुनरी ओढ़ाकर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणावत ने सिंहद्वार का मोमेंटो भेंट किया. बिरधोल ग्रामवासियों के द्वारा तलवार भेंट कर स्वागत किया. 

 

ओम बन्ना सेवा संस्थान को दीया कुमारी की ओम बन्ना की तस्वीर भेंट की. लोगों ने क्षेत्रीय मांगों को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. वहीं उप मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप की बलिदान को याद किया तथा क्षेत्र की जनता को उनकी मांगों को हर संभव पूरा करने का भरोसा दिलाया. 

 

कार्यक्रम में जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया, उप प्रधान कैलाश सुथार, कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन मौजूद रहे. 

 

इसके अलावा पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, नन्दराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह छापडेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभा के बाद उप मुख्यमंत्री ने श्री कोटड़ी श्याम दरबार में चक्र मेवाड़ के आराध्य कोटडी श्याम के दर्शन किए.

यह भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप में ठगी की बड़ी वारदात, लाखों के जेवरात लेकर 3 महिला और 3 पुरुष फरार

Trending news