राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना में कार्य करने वाले एक जवान द्वारा खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना में कार्य करने वाले एक जवान द्वारा खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. जवान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है और जवान के परिजनों को सूचना दी गयी है.
इन सब के बीच मृतक के भाई ने बड़ा आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने विंग कमांडर और ग्रूप कैप्टन पर उकसा कर आत्महत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस (Bikaner Police) ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - विकास-पथ की ओर बढ़ रहा सरदारशहर, शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद
पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. वहीं, जवान के रजिस्टर को भी खंगाला जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की जांच को बढ़ाया जा रहा है. जवान वेदपाल 19 वर्षों से वायुसेना में कार्यरत था और 2021 अगस्त में दिल्ली से बीकानेर तबादला होकर आया था.