बीकानेर की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स टीम एक्शन मोड पर आते हुए मामले में 53 लाख रुपए को फ्रीज करवा दिए बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पूरे साइबर सेल को एक्टिव करते हुए पड़ताल की तो वहीं SP ने बताया की यह काम हैकर्स का है.
Trending Photos
Bikaner News: साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां वूलन इंडस्ट्री के बिज़नेसमैन के अलग अलग बैंक अकाउंट से 72 लाख का साईबर चोरी घटना हुई. एम एल वूलन इंडस्ट्री के मालिक सुरेश राठी ने मामले में पुलिस को शिकायत की है.
बीकानेर की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स टीम एक्शन मोड पर आते हुए मामले में 53 लाख रुपए को फ्रीज करवा दिए बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पूरे साइबर सेल को एक्टिव करते हुए पड़ताल की तो वहीं SP ने बताया की यह काम हैकर्स का है.
ये भी पढ़ें- Rajsamand: राजसमंद में भाजपा ने किया जन आक्रोश महाघेराव,पुलिस ने नियंत्रण के लिए शुरू कर दी पानी की बौछार
इंडस्ट्री मालिक की ना तो किसी से बात हुई, ना ही फ़ोन पर कोई ओटीपी आया, फिर भी अकाउंटस से 72 लाख निकल गये इसकी जानकारी के बाद 53 लाख हमने फ्रिज करवा दिए है कंप्यूटर पर अकाउंट चैक किया तब तक तो धड़ाधड़ कर एक के बाद एक तीन बार में 72 लाख पार हो गए वही पुलिस अब इस मामले को लेकर पड़ताल में जुटी है कि आखिर किस गैंग का हाथ हैं. इस घटना के पीछे और वही बाकी पैसे भी मिले इसको लेकर काम शुरू कर दिया है.