Rafiq Sagar Passes Away: राजस्थान के बीकानेर जिले से शनिवार सुबह एक दुखद समाचार सामने आया. लंबे अरसे से बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले रफीक सागर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस खबर से पूरे जिले में मातम छा गया. लोग उनके आखिरी दर्शन के लिए उनके घर पर जा रहे हैं.
प्लेबैक सिंगर राजा हसन के हैं पिता
रफीक सागर, प्लेबैक सिंगर राजा हसन के पिता थे. राजा हसन को हाल में ही फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड 2024 से नवाजा गया है. रफीक सहाब गजलों और भजनों के गायन में अपने अनूठे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते थे. वे गजल गायक मेंहदी हसन को अपना उस्ताद और आदर्श मानते थे. 'सपने में सखी' गाने से वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए थे.
विरासत में मिला था संगीत
रफीक सागर का जन्म बीकानेर के शीतला गेट स्थित मोहल्ला दमामियांन में हुआ था. उन्हें बचुन से ही संगीतमय माहौल मिला, या यू कहें संगीत विरासत में मिला था. उनके पिता मरहूम अल्लाह रखे खां भी अच्छे गायक थे. उन्हीं से रफीक सागर ने संगीत की शिक्षा ली थी. उनकी माता मेहरा बेगम ने उन्हें बचपन से ही नात, हम्द, सलाम, मर्सिया और नोहा पढ़ना और पेश सिखा दिया था. खास बात ये थी रफीक सहाब के पिता ने सभी धर्मों की शिक्षा दी थी. यही वजह है कि रफीक सागर गजलों, गीतों के साथ-साथ भजनों के लिए भी प्रसिद्ध हैं.
लता मंगेशकर के बेहद करीब थे
बाबे के दरबार में मार घमाघम भजन से वे भजनों की दुनिया के लोकप्रिय गायक कहलाने लगे थे. बॉलीवुड के सभी लीजेंड्स के साथ उन्होंने खूब काम किया था. वहीं भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर का आशीर्वाद भरा हाथ हमेशा उनके सिर पर रहा. 72 वर्ष की उम्र में भी वे अपने काम में एक्टिव थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!