बीकानेर- बारिश में बही किसानों की उम्मीदें, दलदल में बदले खेत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1804497

बीकानेर- बारिश में बही किसानों की उम्मीदें, दलदल में बदले खेत

Bikaner News: बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में आई आफत की बारिश से बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी. बज्जू क्षेत्र में 40 किलोमीटर दूरी से बहकर आया नदी रूपी पानी अब पूर्णयता थम गया है. 

बीकानेर- बारिश में बही किसानों की उम्मीदें, दलदल में बदले खेत

Bikaner News: बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में आई आफत की बारिश से बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी. बुआई की गई फसलों पर नदी के बहाव में आई मिट्टी जम गई. खेत दलदल में बदल गए. वही सड़के क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित हो गया. धीरे धीरे जल स्तर कम होने से लोग वापिस अपने घरों में आने लगे है.

ये भी पढ़ें-  Ajmer: हेलीकॉप्टर से नहीं कर सके विदाई तो बेटे ने मां के लिए लिमोजीन से बनाया रिटायरमेंट का पल यादगार, छलके खुशी के आंसू

बज्जू क्षेत्र में 40 किलोमीटर दूरी से बहकर आया नदी रूपी पानी अब पूर्णयता थम गया है. मगर अपने पीछे नुकसान के कहानी लिख गया है. हालात ये की अब फसलों पर से मिट्टी फिर गई तो जगह जगह दलदल ही दलदल नजर आने लगा है.बज्जू तेजपुरा क्षेत्र के दर्जनों खेतों में फसल के ऊपर से पानी फिरने के बाद बहाव में बह गई और अब मिट्टी ऊपर से जमा हो चुकी है,जिससे लगभग सभी खेतों में नुकसान हुआ है. ग्राम पंचायत बज्जू तेजपुरा की भी करीब 10 फिट दीवार टूट गई. तेजपुरा में करीब 30 से 40 घर,पंचायत भवन सहित अन्य कई भवन पानी मे घिर गए थे,अब पानी का स्तर भवनों से उतर गया है.ग्राम बज्जू तेजपुरा के दर्जनों घरों के अंदर व आगे के अलावा राजकीय स्कूल परिसर में दलदल ही दलदल हो गया है. दलदल होने के बादl अब चिकनी मिट्टी से लोग पिसलने लगे है.

वीओ:बज्जू से बीकानेर जाने वाले सड़क मार्ग के अलावा तेजपुरा जाने वाले सड़क मार्ग भी हवा में झूल गया. दोनो को अस्थाई रूप से तैयार किया जा रहा है. खेतों में किसान अपने बिखरे हुए समान को सही कर रहे है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार लाखों किसानों को दिलाएगी कर्ज से मुक्ति, इस आयोग के गठन से बैंक अब नहीं कर पाएंगे जमीन नीलाम

Trending news