Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते माइनस में पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2554536

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते माइनस में पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. 12 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते माइनस में पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. 12 दिसंबर से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया है. आज मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते अलर्ट जारी कर दिया है.

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर सीकर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंचा. मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेब चलने की चेतावनी जारी की है.  वहीं राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

सीकर जिले में कड़ाके की सर्दी से जन जीवन प्रभावित होने लगा है. फतेहपुर एवं क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. आज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया. माइनस मेंटापमान से फसलों पर बर्फ की हल्की परते जम गई है.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री दर्ज किया गया है. फतेहपुर एवं क्षेत्र में हाड़ कमकप देने वाली सर्दी का असर शुरू हो गया है. इस सीजन में पहली बार तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.

 

तापमान के माइंस में जाने के साथ ही बाहरी इलाकों में फसलों व घास पर बर्फ जमी हुई भी नजर आई. तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं गर्म कपड़ों में लिपटे हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि आज मौसम साफ है. 

 

आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तेज होने की संभावना है. बीते कुछ दिनों का तापमान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री दर्ज किया गया था तथा सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया था.

Trending news