Bikaner latest News: बीकानेर में भाजपा के द्वारा मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया गया है. इस मीडिया सेंटर की शुरूआत प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा सिंह व प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने की हैं. जिसका उदेश्य भाजपा से जुडी ख़बरों को लेकर पारदर्शिता लाना हैं.
Trending Photos
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में आज भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेन्टर का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया. इस मीडिया सेंटर की शुरूआत करने के पीछे का उदेश्य पार्टी के मीडिया से संबंधित सभी तरह के काम इसी जगह पर किए जाएगे. और साथ ही सभी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की प्रेस वार्ता भी यही होगी. साथ ही प्रदेशभर में मीडिया सेंटर से जुड़े लोगों को क्या काम करना है, किस तरह प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाना है, इन सभी मुद्दों को लेकर भी फैसले इसी जगह लिए जाएंगे.
यह भी पढ़े: लकड़ी के दो खोकों को तोड़, हजारों की चोरी
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, डॉ. अपूर्वा चौहान ने कहा की भाजपा की ओर से प्रदेश के स्तर पर मीडिया सेन्टर बनाए गए हैं. ताकि मीडिया को भाजपा से जुडी ख़बरों को लेकर कोई परेशानी का सामना ना करना परे. उन्होंने कहा कि इस मीडिया सेंटर खोलने के पीछे भाजपा की यह रणनीति है, कि मीडिया और भारतीय जनता पार्टी के बीच पारदर्शिता बनी रहे.
उन्होंने कहा मीडिया सेंटर खोलने पर मीडिया को समय पर पुख़्ता जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा में बग़ावत के मामले पर भी बात की, और कहां हमारे विचार से महावीर रांका हमारे परिवार के सदस्य है. और दो दिन में सब सही होने की भी बात कही.
यह भी पढ़े: फीस न देने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर
बीजेपी के द्वारा तैयार किए गए मीडिया सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अपूर्वा चौहान, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, ज़िलाध्यक्ष विजय आचार्य और सम्भाग आईटी संयोजक जतिन सहल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.