मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर 23 फरवरी को पेश किए गए शानदार बजट के लिए बधाई दी. साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र को बजट में दी गई सौगातों के लिए उनका आभार प्रकट किया.
Trending Photos
Bikaner: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बीकानेर के बॉर्डर से सट्टे मुद्दों को लेकर बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल ने मुलाक़ात की. यहां बॉर्डर से सट्टे ग्रामीण इलाक़ों में ग्रामीणों को हो रही दिक़्क़तों को लेकर अपनी बात रखी.
इस दौरान प्रधान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर 23 फरवरी को पेश किए गए शानदार बजट के लिए बधाई दी. साथ ही पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र को बजट में दी गई सौगातों के लिए उनका आभार प्रकट किया.
यह भी पढे़ं- इन 10 उपायों से बन सकते हैं अमीर, बरसने लगती है मां लक्ष्मी की कृपा
प्रधान भागीरथ तेतरवाल ने मुख्यमंत्री से IGNP और CAD कृषि सिंचित क्षेत्र में बनी डिग्गियों पर सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे अनुदान को बढ़ाने, सर्वर की समस्या के कारण ऑनलाइन भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है. इसके लिए भुगतान ऑफलाइन करने तथा डिग्गियों पर सिगंल फेज कनेक्शन देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोविन्द राम जी मेघवाल भी उपस्थित रहे. प्रधान भागीरथ तेतरवाल ने मुख्यमंत्री को बज्जू क्षेत्र की विभिन्न मांगों के संबंध में भी अवगत कराया.
किसानों की समस्याओं का किया गया समाधान
भागीरथ तेतरवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बज्जू आए थे, जहां किसानों के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा किया था. उस दौरान किसानों की समस्याओं से भी रूबरू हुए थे, वहीं, पिछले तीन सालो में सीमा पर बैठे किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया है और लगातार किसानों को लेकर चिंतित भी नज़र आते हैं.
आज उनसे मुलाक़ात कर स्थानीय स्तर पर किसानों को आ रही समस्याओं को बारे में अवगत करवाया गया है और मुख्यमंत्री ने भी इन समस्याओं के समाधान की बात कही है, ये उम्मीद की जा सकती है कि इन समस्याओं का समाधान जल्द करवा देंगे. वहीं, किसानों के लिए जो विशेष बजट रखा गया है. इस बार ये भी मुख्यमंत्री की दूर दृष्टि नज़र का ही एक उदाहरण है.
Reporter- Raunak Vyas