कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिए ये टिप्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1104423

कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिए ये टिप्स

 कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के लिए इस शिविर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शिविर में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी शामिल हुए.

आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल

Jaipur: कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बैठाने के लिए इस शिविर को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शिविर में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल भी शामिल हुए. मंत्री मेघवाल ने कहा की हमारा जिला प्रशिक्षण शिविर है जो की काफी महत्वपूर्ण है.

शिविर का उद्देश्य एक तो कार्यकर्ताओं को पार्टी और संगठन के बारे में अपडेट कराना है. साथ ही 23 फरवरी को आने वाले बजट के बाद सभी जिलों में नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है.इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से बचे कामों का फीडबैक लेना है.ताकि आने वाले 2 साल में वो पूरे करवा सके और आप देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बजट से पहले बीजेपी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पूनिया बोले- गहलोत के दावे पूरी तरह झूठे

बजट के बाद कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और ढानी-ढानी जाने के निर्देश 

इस प्रशिक्षण कि गम्भीरता ये है कि खुद प्रदेश अध्यक्ष एक घण्टे का प्रशिक्षण दिया है और कार्यकर्ता में नई ऊर्जा पैदा करता है और इन्ही मंथन से चिंतन से नेता और कार्यकर्ता उभरते हैं. केंद्र में सरकार चल रही है वो झूठों की सरकार है. आप देख रहे हैं किस तरह से उन्होंने प्रकरण किए हैं राफेल मे घोटाल पेगासस जैसे सॉफ्टवेर लेकर इन्होंने घोटाले किए धर्म सभा करवाकर लोगों को लड़ने की साजिश कर रहे हैं ये एक्टरों से भी बयानबाजी करवा रहे हैं. कंगना रनौत झूठ बोलने में माहिर हैं.

Reporter- Rounak vyas

Trending news