पानी के लिए किसानों का आंदोलन जारी, आज हजारों की संख्या में जुटेंगे SDM ऑफिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan999487

पानी के लिए किसानों का आंदोलन जारी, आज हजारों की संख्या में जुटेंगे SDM ऑफिस

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसान पिछले सात दिनों से सिंचाई पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

किसान पिछले सात दिनों से सिंचाई पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं

Sri Ganganagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना में एक बार फिर पानी में आग लग गयी है. किसान पिछले सात दिनों से सिंचाई पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसान आईजीएनपी में चार में से दो समूह पानी देने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि यदि उन्हें पानी नहीं मिला तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-मजदूर को मोहरा बनाकर ठेकेदार ने की हेराफेरी, जांच कर रहे आयकर अधिकारी हुए हैरान

राज्य सरकार के बुलावे पर बीती रात जयपुर में किसानों और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल में वार्ता हुई. इस वार्ता में सिंचाई पानी पर तो कोई फैसला नहीं लिया जा सका, लेकिन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल को हटा दिया गया. किसान इस आंदोलन में विनोद मित्तल को हटाने की मांग भी कर रहे थे. किसान नेता श्योपत मेघवाल ने कहा कि विनोद मित्तल का हटना एक बड़ी जीत है और आज सिंचाई पानी के मुद्दे पर भी किसान जीत हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें-CM Gehlot ने की राजस्व कार्मिकों से अपील, कहा- संवेदनशीलता दिखाते हुए काम पर लौटें

आज एसडीएम ऑफिस पर हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और दोपहर संभागीय आयुक्त किसानों के साथ वार्ता करने के लिए पहुंच रहे हैं. किसानों का कहना है कि यदि उन्हें पानी नहीं मिला तो प्रशासन को ठप्प कर दिया जाएगा. उधर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. जगह-जगह बेरिकेडिंग की गयी है, वहीं किसानों ने रात भर एसडीएम ऑफिस के बाहर चारपाइयां लगा कर डटे रहे.

Report-Kuldeep Goyal

Trending news