खतरनाक प्रदूषण की चपेट में गुलाबी नगरी, रेड जोन में पहुंचा मानसरोवर, सांस लेना भी मुश्किल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2523686

खतरनाक प्रदूषण की चपेट में गुलाबी नगरी, रेड जोन में पहुंचा मानसरोवर, सांस लेना भी मुश्किल

राजस्थान की राजधानी जयपुर भी प्रदूषण की चपेट में आ चुकी है. यहां पर प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. मानसरोवर की बात करें तो यहां पर 344 AQI के चलते यह रेड जोन में आ गया है और यहां पर लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. 

Rajasthan Weather Update

Jaipur News: आजकल जिधर देखो, उधर ही प्रदूषण का खतरा फैला हुआ है. इसकी चपेट में राजधानी जयपुर भी आ चुकी है. यहां पर प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. मानसरोवर की बात करें तो यहां पर 344 AQI के चलते यह रेड जोन में आ गया है और यहां पर लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है. 

सीतापुर की बात करें तो वह 312 AQI रेड जोन में पहुंच चुका है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र 279, शास्त्री नगर 283 और आदर्श नगर में AQI 234 पर पहुंच चुका है. गुलाबी नगरी में भयंकर प्रदूषण के चलते अस्थमा और दिल के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. छोटे बच्चे भी काफी मुश्किलों में नजर आ रहे हैं. वहीं जिन लोगों के स्किन सेंसिटिव है उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम 2.5 का अधिकतम लेवल 399, PM10 का अधिकतम लेवल 419 और No2 का अधिकतम लेवल 150 और ओजोन का अधिकतम लेवल 245 तक पहुंच चुका है. 

आज भी राजस्थान के अलग-अलग शहरों में भी प्रदूषण बढ़ गया है. इनमें जयपुर 282 AQI, बारां 240, कोटा 231,  झालावाड़ 245, झुंझुनूं 231, बीकानेर 269 AQI, कोटा 233, चूरू 267,टोंक 324, भीलवाड़ा 238, धौलपुर 265, हनुमानगढ़ 256, सीकर 291 AQI, सवाई माधोपुर 211, बारां 240, भरतपुर 239, करौली 257, श्री गंगानगर 243 और भिवाड़ी 304  AQI स्तर पर पहुंच गया है.

वहीं, मौसम के बारे में बता दें कि राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाना रहता है, लेकिन रात होते ही कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है. इसके अलावा, कई जिलों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में परेशानी हो सकती है.

राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सुबह-शाम छाए कोहरे की चादर के चलते सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है. गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है और वे कोहरे की वजह से अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news