विधायक ने कहा कि रेलवे ने मानव रहित समपार दुघर्टनाओं को रोकने के लिए कई जगहों पर एकतरफा फैसला लेते हुए समपार मार्ग बंद कर दिए.
Trending Photos
Shri Dungargarh: श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया रविवार को दोपहर में नारसीसर-कुचौर कटाणी मार्ग पर अंडरब्रिज निर्माण करवाने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचे.
इस दौरान धरनास्थल पर धरनार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे व केन्द्र एवं राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि सभी कटाती मार्गों पर बने रेल समपार फाटकों पर अंडरब्रिज वह ओवरब्रिज बने. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो और किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं हो. रेलवे ने मानव रहित समपार दुघर्टनाओं को रोकने के लिए कई जगहों पर एकतरफा फैसला लेते हुए समपार मार्ग बंद कर दिए. इससे संबंधित गांवों के ग्रामीणों का खेतों में आने-जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया और वो कैद होकर रह गए हैं.
ये भी पढ़ें- Bikaner: अनोखे अंदाज में दिया नशामुक्ति का संदेश
इसलिए रेलवे के साथ ही स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों को परेशानी को देखते हुए अंडरब्रिज वह ओवरब्रिज नहीं बनने तक वैकल्पिक व्यवस्था करके ग्रामीणों को राहत प्रदान करनी चाहिए. लोगों को दुविधा व परेशानी होगी तो वो आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे और लोकतंत्र में वाजिब मांग के लिए आंदोलन करना जरूरी होता है. इसके बिना राज की आंखें नहीं खुलती हैं.
Report- Tribhuvan Ranga