खाजूवाला: स्वास्थ्य विभाग ने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक, आधिकारियों ने किया निरीक्षण
Advertisement

खाजूवाला: स्वास्थ्य विभाग ने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक, आधिकारियों ने किया निरीक्षण

 खाजूवाला में चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई.जहां ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया और टीबी के रोकथाम के निर्देश दिए गए.

खाजूवाला: स्वास्थ्य विभाग ने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक, आधिकारियों ने किया निरीक्षण

Khajuwala: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, जिला टिबी ऑफिसर डॉ. सी एस मोदी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सहित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.

स्वास्थ्यकर्मियों को दिए निर्देश 
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई. जिसमें कोविड टीकाकरण, परिवार कल्याण विभाग योजना, जननी सुरक्षा योजना, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना सहित विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा की गयी. 

बैठक में आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने मौसम से संबंधित होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया के रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिए. कोविड टीकाकरण, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए गए.

साथ ही डीटीओ डॉ. सी. एस मोदी ने बताया कि राज्य सरकार में 15 अगस्त से 24 अप्रैल तक टीबी नहीं फैलें. हमारे अभियान गांव गांव चलेगा और अभियान के तहत खाजूवाला ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायत को चुना गया. जिसमें 22 केवाईडी, नौशेरा सामरदा, पूगल, डंडी, सत्तासर को सम्मिलित कर काम किया जाएगा. इस अभियान के तहत विभाग की सभी आशा और एएनएम, चिकित्सा कर्मी पहुंचेंगे.

जिनके अंदर जरा भी टीबी की संभावना है उनकी जांच करवाकर उनका उपचार शुरू करवाया जाएगा. विशेष रूप से कैंसर, कोविड-19 के मरीज और जिनको पुरानी टीबी रह चुकी है. उनके घरों में पहुंचकर अधिक से अधिक सैंपल लेकर उपचार शुरु करवाया जाएगा. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा की खाजूवाला ब्लॉक ने नसबंदी को लेकर अच्छा काम किया और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसको हमेशा बरकरार रखते हुए ब्लाक में राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सही तरीके से समय पर आमजन को लाभ मिले, इसके लिए सभी कर्मचारी मन लगाकर कार्य करें.

यह भी पढ़ें: खाजूवाला: हरी लकड़ी कटाई माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कही ये बात

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती मरीजों से मिले. व्यवस्थाओं के बारे में और अस्पातल में भर्ती प्रसूताओं से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा और योजानाओं के बारे में भी जानकारी ली. इस बैठक में डॉ.भीमसेन गोदारा, डॉ अमीत पेडीवाल, डॉ पवन सारस्वत, डॉ खंगार सिंह, डॉ रामनिवास भादु, डॉ विवेक सोनी, डॉ अक्षय माथुर, डॉ निधी अरोङा, डॉ लेखराम और बीपीएम हेतराम बिश्नोई सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.

Reporter: Tribhuvan Ranga

बीकानेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें: इटावा में पार्वती, चंबल और कालीसिंध का 'रौद्र रूप', एमपी-राजस्थान का संपर्क कटा, बाढ़ का खतरा

अलवर के गोविंदगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता के बयान के बाद सियासत हुई तेज

 

Trending news