पीएम मोदी के सामने मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया- कैसे हुआ था मानगढ़ में नरसंहार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1419979

पीएम मोदी के सामने मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया- कैसे हुआ था मानगढ़ में नरसंहार

PM modi rajasthan visit : पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने अपने संबोधन में पीएम की मानगढ़ के प्रति प्रतिपद्धता और मानगढ़ नरसंहार के बारे में बताया

पीएम मोदी के सामने मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया- कैसे हुआ था मानगढ़ में नरसंहार

Arjun Ram Meghwal Speech in Banswara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा ( Banswara ) में मानगढ़ धाम पहुंचे. यहां पीएम मोदी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहे. बीकानेर  सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे मानगढ़ में अंग्रेजों ने आदिवासियों का नरसंहार किया था. और मानगढ़ का इतिहास क्या है.

अर्जुनराम मेघवाल ने सभा में मौजूद लाखों लोगों को 1913 में हुए हत्याकांड को याद दिलाते हुए कहा कि गोविंद गुरु के नेतृत्व में मानगढ़ में सवा लाख से ज्यादा भील अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ इकट्ठा हुई थी. उस साल अकाल पड़ने के बावजूद अंग्रेजों ने लगान की मांग की थी. जिससे आदिवासियों ने इनकार कर दिया. एक तरफ एक पहाड़ी पर अंग्रेजों ने 7 कंपनियां तैनात की तो दूसरी तरफ गोविंद गुरु के नेतृत्व में पूर्णिमा के दिन हवन करने के लिए लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने अंग्रेजी हुकुमत का विरोध करते हुए कहा था कि हम लगान नहीं देंगे. हम बेगार नहीं करेंगे. अंग्रेज हुकुमत ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई. जिसमें 1500 से ज्यादा निहत्थे लोगों शहीद हुए. 

प्रधानमंत्री ने मुझे मानगढ़ भेजा - मेघवाल

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को आइकॉनिक प्लेस पर भेजा था. जिसमें मेरी ड्यूटी प्रधानमंत्री ने मानगढ़ में लगाई थी. मैं 13 अगस्त 2022 को मानगढ़ आया था. मैं जब तिरंगा फहराने गांवों में गया तो गांव के लोग कह रहे थे, कि मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो गुजरात का स्मृति वन महोत्सव 30 जुलाई 2012 को यहीं पर किया था. उस वक्त प्रधानमंत्री ने एक पेड़ लगाया था यहां पर. आज यहां पर बहुत सारे पेड़ लग गए है. अब अगर प्रधानमंत्री जी यहां आकर देखेंगे तो अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- मानगढ़ के मंच से PM ने की CM गहलोत की तारीफ, बोले- अशोक गहलोत मोस्ट सीनियर है

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अनसंग हीरो को मान और सम्मान देने का जिम्मा आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री ने लिया है. संस्कृति मंत्रालय को विशेष जिम्मेदारी दी है. कि देश में जहां भी ऐसे अनसंग हीरोज है. जिन्हौने देश की आजादी  में योगदान दिया है. उनको सही सम्मान मिले. वर्तमान पीढ़ी उनके बारे में जाने. भावी पीढ़ी भी जाने. उसी कड़ी में आज का ये कार्यक्रम है.

मानगढ़ धाम क्यों है महत्वपूर्ण

बांसवाड़ा ( Banswara ) का मानगढ़ धाम आदिवासियों की आस्था का केंद्र है. इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ( PM Modi ) के अलावा राजस्थान ( Rajasthan ) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिरकत की. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के साथ साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक के आदिवासी समाज को भी साधने की कोशिश की. मानगढ़ के जरिए राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की 99 विधानसभा सीटों और कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को मिलाकर 200 विधानसभा सीटों पर 8 से 10 करोड़ आदिवासी वोटर प्रभावी है. लोकसभा की 50 सीटों पर भी आदिवासी वोटर प्रभावी रहता है.

Trending news