तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों के लिए सरकार बनाएगी गाइडलाइन, आए करीब 85 हजार आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan977619

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों के लिए सरकार बनाएगी गाइडलाइन, आए करीब 85 हजार आवेदन

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों में असाध्य रोग पीड़ित, विधवा महिला, एकल महिला के अलावा सेना में कार्यरत सैनिकों की पत्नियों को प्राथमिकता दी जाएगी. 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रजातंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है.

Hanumangarh: तृतीय श्रेणी अध्यापकों (Third grade teachers) के तबादलों के लिए सरकार जल्द ही गाइडलाइन बनाएगी. सरकार के पास अब तक तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानातंरण हेतु करीब 85 हजार आवेदन आ चुके हैं. 

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों में असाध्य रोग पीड़ित, विधवा महिला, एकल महिला के अलावा सेना में कार्यरत सैनिकों की पत्नियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने यहां रामा मैरिज पैलेस में पत्रकार वार्ता में कही. 

यह भी पढे़ं- फिर सामने आई शेखावाटी यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी, MSc Botany के लिफाफे में निकला MA History का पेपर

डोटासरा ने कहा कि राज्य के 13-14 जिलों में वैकेंसी बहुत कम है. सरकार की मंशा है कि जो वर्षों से पीड़ित हैं, उन्हें राहत दी जाए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पारदर्शी स्थानातंरण नीति बनाएगी और उसके अनुसार ही स्थानातंरण किये जाएंगे.

और क्या बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रजातंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है. आठवीं कक्षा तक स्कूलों को खोलने के सवाल के जबाव में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार कि गाइडलाइन आने के बाद ही आठवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी राय ली जा रही है. कोरोना काल की विपरित परिस्थितियों में अध्ययन कार्य चुनौती बना रहा. फिर भी राज्य सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा के अलावा स्माईल कार्यक्रमों के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर अध्यापन कार्य करवाया. 

मंत्रिमंडल के सवाल को टाल गए शिक्षा मंत्री
उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से 9 से 12 तक विद्यालय खोले गये हैं, जिसके लिए भी विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. सिलेबस भी 30 प्रतिशत कम किया गया है. शिक्षा मंत्री ने मंत्रिमंडल के सवाल के जबाव को टालते हुए इसे मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताया. उन्होंने संगठन का शीघ्र विस्तार करने कि बात कही. 
इस मौके पर विधायक अमित चाचाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, पंचायत समिति प्रधान सोहन, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, श्रवण तंवर, बलवीर सुथार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- Kota में आज से ऑफलाइन कोचिंग की शुरुआत, स्टूडेंट्स और फैकल्टीज में उत्सव जैसी खुशी

Reporter- Mukesh Pareek

Trending news