RAS Main Exam: राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट छात्र सत्याग्रह पर बैठे हैं. मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे. यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे छात्रों से उन्होंने मुलाकात की.
Trending Photos
RAS Main Exam: 27-28 जनवरी को आरएएस मुख्य परीक्षा को होनी है.अभ्यर्थियों की माने तो उन्हें तैयारी के लिए सिर्फ 3 महीने का ही समय मिल पाया है. कम से कम 6 महीने का समय आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए दिया जाता है. इस वजह से अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट छात्र सत्याग्रह पर बैठे हैं. मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे. यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे छात्रों से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़वाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि सरकार छात्र हितों को लेकर संवेदनशील है. सरकार जरूर कोई सही रास्ता निकालेगी.
पुलिसकर्मियों और छात्रों की बहस
बता दें कि इस मामले को लेकर हाल ही में पुलिसकर्मियों और छात्रों की बीच बहस हो गई. ये हंगामा करीब डेढ़ घंटे तक चला. इसी दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया.
निर्मल मीणा का वीडियो चर्चा में
निर्मल चौधरी ने इस दौरान कहा,'' ये शिक्षा का मंदिर है. शिक्षा से जुड़े किसी मुद्दे पर अगर कोई बातचीत या विरोध होता है तो वो यही करेंगे.'' उन्होंने कहा कि हमें कोई हटा नहीं सकता है. इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-