Sri Ganganagar: NSUI पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने घड़साना पंचायत समिति प्रधान को करवाया पदभार ग्रहण
Advertisement

Sri Ganganagar: NSUI पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने घड़साना पंचायत समिति प्रधान को करवाया पदभार ग्रहण

प्रधान रेणू जाखड़ ने अपनी जीत को कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि आम जनता की जीत बताया. नवनिर्वाचित प्रधान रेनू जाखड़ के पदभार ग्रहण के दौरान विकास अधिकारी यशपाल असीजा ग्राम विकास अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधान रेणू जाखड़ को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

NSUI पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने घड़साना पंचायत समिति प्रधान को करवाया पदभार ग्रहण

Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर की पंचायत समिति घड़साना मे एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने घड़साना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान रेणू जाखड़ को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करवाया, और इस मौके पर घड़साना पंचायत समिति में पंचायत समिति के डायरेक्टर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सरपंच गण उपस्थित रहे.

घड़साना पंचायत समिति में आज नवनिर्वाचित प्रधान रेणु जाखड़ को एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करवाया है. कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया पंचायत समिति प्रधान रेणु जाखड़ उपप्रधान विनोद छिम्पा विकास अधिकारी यशपाल हसीजा पंचायत समिति के 17 डायरेक्टर ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उग्रसेन निठारवाल एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व जिलाध्यक्ष सरवर जसलेरा पंचायत समिति घड़साना के पूर्व सदस्य राकेश चांवरिया अनूपगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक प्रेस प्रवक्ता दीपक सोनी, विक्रम तंवर, राकेश साईं, मुकेश मलेठिया सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- Bikaner Weather Update: रेगिस्तान में सर्दी का सितम, कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित

कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान रेणु जाखड़ को माला पहनाकर सोल उड़ाकर पदभार ग्रहण करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान रेणू जाखड़ ने सभी ग्राम पंचायतों में बिना भेदभाव के विकास कार्यों को करवाने की बात कही. 

प्रधान रेणू जाखड़ ने अपनी जीत को कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि आम जनता की जीत बताया. नवनिर्वाचित प्रधान रेनू जाखड़ के पदभार ग्रहण के दौरान विकास अधिकारी यशपाल असीजा ग्राम विकास अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधान रेणू जाखड़ को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि घड़साना पंचायत समिति क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी आएगी क्योंकि राज्य में सरकार कांग्रेस की है और श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख भी कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा निर्वाचित हुए हैं.

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर इतने महिने तक किया रेप, शादीशुदा निकला आरोपी

कुलदीप इंदौरा के जिला प्रमुख बनने पर विकास के भी सभी रास्ते खुल चुके हैं और अनूपगढ़ घड़साना की सभी ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता से विकास करवाया जाएगा. अशोक जाखड़ ने बताया कि कुछ ग्राम पंचायतों में पेयजल की समस्या है और कुछ में सड़कों की और विद्युत संबंधित समस्याएं हैं, जिनका बिना भेदभाव के प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा. अशोक जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि घड़साना रावला में मनरेगा श्रमिकों के लिए मनरेगा का कार्य ज्यादा से ज्यादा चलाया जाएगा.
Report- Kuldeep Goyal

Trending news