Rajasthan Budget Free Electricity : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली दी जाएगी. एक करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी.
Trending Photos
Rajasthan Budget Free Electricity : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले ऐतिहासिक बजट की घोषणा की है. प्रदेश के आम उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. यानि अब राजस्थान के उपभोक्ता 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे. सीएम ने आम लोगों के लिए फ्री बिजली योजना की भी घोषणा की गई. जिसके बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले बजट में प्रति माह 50 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की थी. अगले वर्ष से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली दी जाएगी. एक करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी. अन्य 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार दी जा रही छूट मिलती रहेगी. इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा.
#RajasthanBudget2023
महंगाई से बड़ी राहत :आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली देने की घोषणा.
76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से गैस सिलेंडर 500 ₹ में मिलेंगे.. pic.twitter.com/S17kQIRZst
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) February 10, 2023
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में मुफ्त बिजली दे रही है. आप राजस्थान में भी फ्री बिजली को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है. ऐसे में सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा कर बड़ा दांव खेला है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है. माना जा रहा है कि इसके जरिए सीएम गहलोत ने केजरीवाल से चुनावी मुद्दे को छीनने की कोशिश की हैं. बता दे, अरविंद केजरीवाल हर राज्य में फ्री बिजली देने की घोषणा करते है. केजरीवाल की नजर राजस्थान विधानसभा चुनावों में है.
पढ़े बजट की ये बड़ी खबरें
बजट लीक पर गिर सकती है गाज, मुख्यमंत्री गहलोत अधिकारियों से बेहद नाराज, CS तलब
राजस्थान में 25 लाख तक हो सकेगा मुफ्त इलाज, गहलोत सरकार उठाएगी सारा खर्च