Bundi : 23 साल से फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, पत्थरों से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1789987

Bundi : 23 साल से फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, पत्थरों से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

बूंदी जिले के डाबी में हत्या के एक मामले में 23 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मेघनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मंगल सिंह उर्फ मगर सिंह पर बूंदी के डाबी थाना क्षेत्र में पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप था.

Bundi : 23 साल से फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, पत्थरों से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

Bundi News : बूंदी जिले के डाबी में हत्या के एक मामले में 23 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश के मेघनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मंगल सिंह उर्फ मगर सिंह पर बूंदी के डाबी थाना क्षेत्र में पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप था. आरोपी को कोर्ट ने 2004 मे मफरूर घोषित किया था.

एसपी जय यादव ने बताया कि 23 साल पहले जिले के डाबी थाना क्षेत्र में झाबुआ मध्य प्रदेश निवासी मंगल सिंह उर्फ मगर सिंह पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. तात्कालीन घटनाक्रम के अनुसार डाबी निवासी शेखु ने पुलिस मे मामला दर्ज करवाया था कि वह ओर उसके साथी जालिम सिंह व बाजु रात मे डाबी से पराणा पैदल पैदल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे हमे मंगल सिंह व शंकर मिल गये. वे गाली गलौच करने लगे ओर हमारा रास्ता रोक लिया. मैं व जालिम सिंह तो डर कर भाग गये थे जबकि बाजु को मंगल सिंह व शंकर सिंह ने जमीन पर पटक दिया ओर मारपीट करने लगे. थोडी देर बाद हम वापस आए तो वे पत्थरों से बाजु पर हमला कर रहे थे. इस दौरान बाजु को अधमरा छोड भाग गया बाद में हमने आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

इस मामले मे मंगल सिंह तभी से फरार चल रहा था. कोर्ट ने 2004 मे मंगल सिंह को भगौडा घोषित कर दिया था. इस आरोपी पर बूंदी पुलिस पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया था. पुलिस द्वारा फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान शिकंजा के तहत आरोपी की तलाश शुरू की गयी. एस पी के निर्देश पर सदर व डाबी थाना प्रभारी धर्मा राम के नेतत्व में संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी की लोकेशन मेघनगर मध्य प्रदेश की पता लगी. पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई ओर बडी मशक्कत के बाद फरार को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे एएसआई श्याम सुंदर हैड कांस्टेबल मुकेन्द्रपाल सिंह ,खुमान सिंह, कांस्टेबल राकेश बैसला व कपिल की विशेष भुमिका रही.

ये भी पढ़ें..

Earthquake in Jaipur: CM गहलोत और पूर्व सीएम राजे ने भूकंप को लेकर किया ट्वीट, लोगों से पूछा हाल

Earthquake in Rajasthan: जयपुर में घंटे भर के अंदर 3 बार आया भूकंप, झटकों से हिले राजस्थानवासी

Trending news