उस समय सबको लगा कि मंत्री पागल हो गया है- मंत्री अशोक चांदना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350381

उस समय सबको लगा कि मंत्री पागल हो गया है- मंत्री अशोक चांदना

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में  मंत्री अशोक चांदना ने चुटकी लेते हुए कहा की जब उन्होंने अपने विभाग में चर्चा की और बताया की 3 खेलों के साथ 15 लाख लोगों को खिलाना है, उस समय सबको लगा की मंत्री पागल हो गया है.

 

उस समय सबको लगा कि मंत्री पागल हो गया है- मंत्री अशोक चांदना

Hindoli: बूंदी जिले के हिण्डोली कस्बे के गणेश स्टेडियम मे मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुवात हुई, प्रतियोगिता मे हिण्डोली ब्लॉक की  236 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमे 2535 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि खेल मंत्री अशोक चांदना ने शुभारंभ किया, राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

 इस दौरान जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, जिला प्रमुख चंद्रवती कंवर,  हिण्डोली एसडीएम अमित चौधरी, डीएसपी सज्जन सिंह, तहसीलदार असगर अली  बीडीओ एमएल मीणा और सहित जिला स्तरीय खेल अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री चांदना ने कहा की खिलाड़ियों उत्साह देखकर लगता है की उनका खेल मंत्री होना सार्थक हो गया, आज की तारीख मे ये आयोजन गिनीज वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. 8-80 साल तक के बुजुर्ग इसमें  भाग ले रहे हैं दादा, काका, ननद, भाभी, बूढ़े और बच्चे, सभी खेल रहे हैं,खेलो का आयोजन हर साल होगा. 

मंत्री चांदना ने ग्रामीण ओलंपिक की शुरुवात को लेकर चुटकी लेते हुए कहा की जब उन्होंने अपने विभाग में चर्चा की और बताया की 3 खेलों के साथ 15 लाख लोगों को खिलाना है. उस समय सबको लगा की मंत्री पागल हो गया है, लेकिन जब वो ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के पास गए तो मुख्यमंत्री ने हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि तीन खेलों को नहीं, छः खेलो को शामिल करें. पंद्रह नहीं, तीस लाख ग्रामीणों को खिलाइए. बजट बीस नहीं 40 करोड़ का देता हूं. आज सभी के प्रयासों से खेलों का महाकुंभ  सफल हो गया हैं. आने वाले समय मे राष्ट्रीय स्तर पर, ओलंपिक मेडल ग्रामीण क्षेत्रों से ही बरसेंगे. राजस्थान खेलों में आगे रहेगा.

Reporter- Sandeep Vyas

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news