Bundi News: बूंदी विधानसभा में बजट चौपाल के प्रचार प्रसार के लिए आज बजट रथ को कांग्रेस नेता भरत शर्मा ने रथ को रवाना किया. वर्ष 2023-24 के बजट को जनता तक पहुंचाने के लिये सरकार की योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए.
Trending Photos
Bundi News: राज्य सरकार के बजट घोषणा के बाद कांग्रेस के युवा नेता भरत शर्मा का नवाचार देखने को मिला भरत ने बूंदी विधानसभा में बजट चौपाल के प्रचार प्रसार के लिए आज बजट रथ के साथ निकले. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में की गई घोषणाओं एवं राजस्थान सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव भरत शर्मा द्वारा आज से बूंदी शहर सहित बूंदी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव-ढाणी में बजट चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सरकार की योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए आज बूंदी स्थित भरत शर्मा के कार्यालय से बजट प्रचार रथ को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिरधीचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ भरत शर्मा के नेतृत्व में बूंदी विधानसभा के सभी गांवों में जाएगा. जो आमजन को सरकार के विकासोन्मुखी बजट एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. भरत शर्मा ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें भरत शर्मा ने बताया कि राजस्थान के गांधीवादी जन नेता एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है.
चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपए तक फ्री इलाज एवं 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा, बीपीएल एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा, किसानों को 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली मिलेगी. सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण की घोषणा की गई है. महिलाओं को रोडवेज बसों में किराए पर अब 50% छूट मिलेगी. छात्र बस में 75 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. आरटीई के तहत छात्राओं के साथ अब छात्रों को भी 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा मिल सकेगी. एक करोड़ परिवारों को नि:शुल्क राशन के साथ प्रतिमाह फ्री फूड पैकेट मिलेंगे.
भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद अब कोई शुल्क नहीं लगेगा. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष का होने पर सरकारी नौकरी मिलेगी. सभी सरकारी कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है. न्यूनतम मासिक पेंशन राशि को ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है साथ ही सामाजिक योजनाओं में पेंशन हर साल 15% बढ़ेगी. गहलोत सरकार में लगातार पांचवे साल कोई नया कर नहीं लगाया गया है. इस प्रकार हर वर्ग को राहत दी गई है.
कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव एवं जिला दूरसंचार समिति के पूर्व सदस्य पंकज रॉयल, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला मुख्य संगठक मेहमूद अली, गांधी जीवन दर्शन समिति बूंदी के सह संयोजक एवं भारत यात्री पंडित दीपक शर्मा, सेवादल के पूर्व जिला संगठक सत्यनारायण सैनी, राजू गुर्जर, कांग्रेस नेता रामबाबू राठौर, मोहित शर्मा, दीपक शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.