परेन शहर में हो रही लूटपाट और चोरीयों के आरोपीयों को पकड़ने और चोरीयों पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहरवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Keshoraipatan: कापरेन शहर में हो रही लूटपाट और चोरीयों के आरोपीयों को पकड़ने और चोरीयों पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहरवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ महीनों से कापरेन नगर में हो रही चोरीयों की वारदातों से आम आदमी में भय का माहौल है. आमजन में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से लोग असन्तुष्ट हैं और लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है.
साथ ही शहर में पिछले महीनों में हुई एक ही रात में सात मकानों पर हुई चोरी की वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया. वहीं 19 अक्टूबर की रात्रि शिव नगर निवासी को दीपक शर्मा के घर पर हुई जबरन लूट और डकैती में बदमाश करीब 25 लाख के सोने और चांदी जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गए हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पिछले महीनों में हुई चोरी की वारदात को लेकर शहरवासियों द्धारा कापरेन बन्द कर रोष व्यक्त किया गया था. उस समय प्रशासन द्धारा अपराधियों को कुछ दिनों में बेनकाब किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. रात्रि गश्त करने वाले पुलिसकर्मी शराब पीकर रात्रि गश्त करते हैं.
आपको बता दें कि समस्त वारदातों का खुलासा आगामी 5 नवम्बर तक भी नहीं हुआ तो सभी स्थानीय संगठनों और नगरवासियों द्धारा 6 नवम्बर से कापरेन के समस्त पुलिस स्टाफ को निलम्बित करवाने की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा जो परिणाम नहीं आने तक अनवरत जारी रखा जाएगा. उधर, उपतहसील पर सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष अम्बरीश व्यास और ब्राह्मण कल्याण परिषद जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन देकर चोरी, लूटपाट की घटनाओं का खुलासा करने, शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई. कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने, बाजार बंद की चेतावनी दी गई.
Reporter: Sandeep Vyas
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा