चित्तौड़गढ़ में आयोजित शिविर में हुआ 190 यूनिट रक्तदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208691

चित्तौड़गढ़ में आयोजित शिविर में हुआ 190 यूनिट रक्तदान

स्वराज 75 आयोजन समिति के चित्तौड़गढ़ शहर संयोजक श्रवन सोनी ने बताया कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ शहर में सांवलियाजी चिकित्सालय के जीएनएम सेंटर में चित्तौड़गढ़ शहर के द्वारा 190 यूनिट रक्तदान हुआ. 

चित्तौड़गढ़ में आयोजित शिविर में हुआ 190 यूनिट रक्तदान

Chittorgarh: स्वराज 75 आयोजन समिति के चित्तौड़गढ़ शहर संयोजक श्रवन सोनी ने बताया कि स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ शहर में सांवलियाजी चिकित्सालय के जीएनएम सेंटर में चित्तौड़गढ़ शहर के द्वारा 190 यूनिट रक्तदान हुआ. 

शुभारंभ में सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह, आरएसएस विभाग संघ चालक हेमंत जैन, पीएमओ दिनेश वैष्णव, आरएसएस जिला संघ चालक अनिरूद्ध सिंह भाटी, हर्षवर्द्धन सिंह रूद, भूपेन्द्र आचार्य, नारायण सोनी, मुकेश नाहेटा, मुदित मेनारिया, रणधीर सिंह, गौरव त्यागी, शिरिष त्रिपाठी, मनोज साहू, सुरेंद्र सिंह, शहर प्रभारी श्रवन सोनी, शहर सह प्रभारी भरत सिंह आदि द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया. डॉक्टर अनिल सैनी के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ की स्थानीय रक्तदाता टीम द्वारा रक्तदान लिया गया. 70 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान दिया. मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया. दिन भर उत्साह के माहौल के साथ निरंतर भीड़ का माहौल बना रहा. 

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि स्वराज 75 द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर चित्तौड़गढ़ की जनता के लिए ही काम आएगा. गर्मी के दिनों में रक्तदान बहुत कम होता है, जिसकी पूर्ति आयोजन समिति ने की वीर शिरोमणि प्रताप ने और उनकी सेना ने मेवाड़ के लोगों के लिए मेवाड़ भूमि के सम्मान के लिए मुगलों को मारकर उनका खून बहाया. वह इस समिति ने लोगों की जान बचाने के लिए रक्त दिया. 

वहीं, विधायक चंद्र भान सिंह ने कहा कि 75 वर्ष आज़ादी के पूर्ण होने पर स्वराज समिति द्वारा आयोजित रक्तदान कराने और किसी के जीवन को बचाना अपने आप में एक योद्धा का ही काम है. सभी जागरूक हो रक्तदान के प्रति भविष्य में भी सभी रक्तदान करते रहे ताकि लोगों की जिंदगी बचे. विधायक ने समिति के सभी लोगों को साधुवाद के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया. 

तेज पाल सिंह, विश्व नाथ पप्सा टांक, जयवर्धन शर्मा, विकास सोनी, सचिन यति, सना प्रजापत, विजय माली, ओम शर्मा, गिरीश, परमजीत सिंह, लोकेश त्रिपाठी, गोविंद दीक्षित, अशोक चौहान, मोनू सलूजा, योगेंद्र सिंह, पहलवान सालवी, शिवराज सोनी, आदित्य सोनी, ऋषी दायमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

Reporter- Deepak Vyas 

यह भी पढे़ंः राजस्थान की वो घिनौनी कुप्रथा जहां सुहागरात पर सफेद चादर तय करती है, Virginity Test

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news