आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला कॉर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल के निर्देशानुसार आदर्शनगर स्थित निजी वाटिका पर नगर कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गई, जिसमें सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र कपासन में 121 नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
Trending Photos
Kapasan: आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिला कॉर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल के निर्देशानुसार आदर्शनगर स्थित निजी वाटिका पर नगर कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गई, जिसमें सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र कपासन में 121 नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी
मामले पर अभियंता अनिल सुखवाल ने बताया कि कपासन में होने वाली नुक्कड़ सभाओं की रुपरेखा तैयार करने के लिए रविवार 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे कपासन में आदर्शनगर स्थित निजी वाटिका में बैठक रखी गई है.
गुरूवार की आयोजित इस बैठक में कपासन ब्लॉक कॉर्डिनेटर अनिल कुमार चंदेल, शहर कॉर्डिनेटर भगवती प्रसाद सेन, कार्यालय अधीक्षक नरेन्द्र उपाधयाय, डॉक्टर संकल्प त्रिपाठी, महेश मोची, ओम प्रकाश बुनकर, भेरू लाल रेगर, मनीष बुनकर, जोरावर सिंह, मुकेश गुर्जर, सुभाष सोमानी, काना रेगर, देवी लाल सालवी, नारायण सालवी, मनोहर लालोडिया, यमुना शंकर त्रिपाठी, मोहसिन शेख, अकिल शाह, अशोक काबरा, द्वारका प्रसाद झंवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Reporter: Deepak vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें