Chittorgarh: BJP राजस्थान में निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, तैयारियों को लेकर PC आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462604

Chittorgarh: BJP राजस्थान में निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, तैयारियों को लेकर PC आयोजित

भाजपा द्वारा राजस्थान में 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी एवं पूर्व सभापति उदयपुर युधिष्ठिर कुमावत ने यात्रा के संबंध में जानकारी दी. 

Chittorgarh: BJP राजस्थान में निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, तैयारियों को लेकर PC आयोजित

Chittorgarh News: भाजपा द्वारा राजस्थान में 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी एवं पूर्व सभापति उदयपुर युधिष्ठिर कुमावत ने यात्रा के संबंध में जानकारी दी. 

उन्होने कांग्रेस सरकार पर चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगडऩे की बात कही. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने बताया कि 2 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा का आरंभ भाजपा जिला कार्यालय से पांचों विधानसभाओं के लिए 5 रथों की रवानगी से किया जाएगा.इसके बाद 4 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्रों में इन रथों के साथ आक्रोश यात्रा की शुरूआत होगी, जो 14 दिसंबर तक चलेगी. 

यह भी पढे़ं-  स्नैपचैट से मंगवाया नाबालिग का न्यूड वीडियो, फिर बोला- मेरे साथ सो जा, नहीं तो वायरल कर दूंगा

इस दौरान यह रथ विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, गली-गली और ढाणी-ढाणी जाएगी. इस बीच चौपालें एवं नुक्कड़ सभाएं होंगी‌. इस यात्रा के 300 पंचायतों के साढ़े चार सौ गांवों और 200 वार्ड तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे पांच लाख लोगों तक इस यात्रा का संदेश पंहुचेगा. उन्होंने बताया कि जन आक्रोश यात्रा में प्रत्येक रथ पर एक शिकायत पेटिका होगी, जिसमें उस विधानसभा के लोग अपनी शिकायतों को रख सकेंगे, उन शिकायतों का हम संकलन करेंगे. हमारे घोषणापत्र से लेकर हमारे चार्जशीट में उनका उल्लेख होगा, उनको समाहित करेंगे. 14 से लेकर 20 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश सभाएं होंगी. 

ये लोग रहे उपस्थित
सभी विधानसभाओं में प्रभारी एवं सह-प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं, जो मंडल और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा तय करेंगे. इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक सीपी नामधराणी, चित्तौडग़ढ़ विधानसभा संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया, जिला आईटी संयोजक राजन माली, जिला सह मीडिया प्रमुख मनोज पारीक, बालूलाल कुमावत, महामंत्री दिनेश पाराशर, देवकरण समदानी आदि उपस्थित रहे.

Reporter- Deepak Vyas

 

यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया

Trending news