Chittorgarh News: विजयपुर घाटा क्षेत्र में भील समाज के धार्मिक स्थल भीमेश्वर सांवरिया जी के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. इसके लिए काम 2022-23 में कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी रहेगी.
Trending Photos
Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विजयपुर घाटा क्षेत्र में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर भील समाज के धार्मिक स्थल आस्था केंद्र देव स्थान भीमेश्वर सांवरिया जी के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.
ये भी पढ़ें-Video: हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रतापगढ़ विधायक के आवास पर हुआ अश्लील डांस
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के अंतर्गत प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए हर जिले में दो-दो पर्यटक स्थलों को चिह्नित कर जन सुविधा संबंधी पर्यटन विकास कोष से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भीमेश्वर सांवरिया जी ग्राम पंचायत विजयपुर के लिए 1 करोड़ 50 लाख की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हुई.
विजयपुर घाटा क्षेत्र स्तिथ भील समाज के हरिद्वार कहे जाने वाले भीम के सांवरिया की पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्यमंत्री ने मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पर्यटन विभाग को प्रस्ताव सौंपे थे. जिसमे उक्त स्थान पर हॉल रूम के साथ टॉयलेट ब्लॉक, वाटर हट, पार्किंग सेड, वेलकम डोर, ट्यूबवेल, प्लांटेशन वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क सिविल पार्ट, सबमर्सिबल पैनल बोर्ड एंड इलेक्ट्रिक एंड वाटर कनेक्शन सहित 1 करोड़ 50 लाख रुपए के कार्य होंगे. जिला कार्य चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी रहेगी.
भील समाज की विगत कही वर्षो की मांग को देखते हुए राज्यमंत्री ने समय समय पर जयपुर प्रवास पर मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री और संबंधित विभाग से शीघ्र ही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कराने में प्रयासरत रहे थे घाटा क्षेत्र के भीम का सांवरिया जी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलेगी जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा स्थानीय ग्रामीणों का स्वरोजगार स्थापित होगा.
यह आदेश जारी होने पर राज्य मंत्री के निवास स्थान पर भील समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त करते हुए माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया. जिसमे जमना लाल भील, मेघराज भील, गोपाल भील अकोदिया, खेमराज भील, रामलाल भील, भंवर लाल भील, ख्यालीराम भील, देवीलाल भील, धन्ना लाल भील, नाना लाल भील, नारायण भील, उदालाल भील, शांतिलाल भील, रूप लाल भील, गोवर्धन लाल भील, चुन्नीलाल भील, डालू लाल भील, प्रताप भील, सोहन लाल भील, रतन लाल भील, केलाराम भील, शंकर लाल भील, कमलेश भील, लालू राम भील, हजारी लाल भील, पप्पू लाल भील सहित समाज जन उपस्थित रहे.