Chittorgarh News : बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के अल्प प्रवास पर रहे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर सियासी हमला किया. प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा है कि कांग्रेस ने हमारे विधायकों के खरीद फरोख्त करके हमारी पीठ में छुरा घोंपा है.
Trending Photos
Chittorgarh : बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के अल्प प्रवास पर रहे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर सियासी हमला किया. प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा है कि कांग्रेस ने हमारे विधायकों के खरीद फरोख्त करके हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमे से 60 सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पर पार्टी प्रदेश में लीडिंग पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी.
किसी पार्टी के नहीं मिल रहा बहुमत- बाबा
उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, हमारे 6 विधायक जीत कर विधानसभा में पहुंचे थे और हमने भाजपा को सरकार बनाने से दूर रखने की रणनीति पर कांग्रेस को समर्थन देना उचित समझा लेकिन कांग्रेस ने भी हमारे पीठ में चुरा घोंपा है इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह निर्णय किया है कि पार्टी अब अपने रणनीति का खुलासा अभी नहीं करेंगे समय आने पर जो भी निर्णय संभव होंगे वह किए जाएंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी विशेष तौर पर पूर्वी राजस्थान में विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है जहां पर पार्टी का जनाधार अच्छा है, आने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. पत्रकार वार्ता में बीएसपी प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल और बीएसपी जिला प्रभारी रमेश कुमावत भी मौजूद रहे.
Reporter- Om Prakash
यह भी पढ़ें...