चित्तौड़गढ़: विश्व प्रसिद्ध जौहर श्रद्धांजलि समारोह की तैयारियां शुरू, इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा ये सब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1127592

चित्तौड़गढ़: विश्व प्रसिद्ध जौहर श्रद्धांजलि समारोह की तैयारियां शुरू, इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा ये सब

भक्ति व शक्ति की नगरी वीर-वीरांगनाओं की कर्म स्थली चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान की ओर से तीन दिवसीय विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह 26 से 28 मार्च तक मनाया जाएगा.

जौहर श्रद्धांजलि समारोह 26 से 28 मार्च तक मनाया जाएगा.

 चित्तौड़गढ़:  भक्ति व शक्ति की नगरी वीर-वीरांगनाओं की कर्म स्थली चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान की ओर से तीन दिवसीय विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह 26 से 28 मार्च तक मनाया जाएगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्त सिंह सोलंकी ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते विश्व प्रसिद्ध विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस कम होने के चलते इस वर्ष तीन दिवसीय विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 और 27 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम में पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- सिरोही: मुस्कान और आत्मविश्वास कायम रखने के लिए लगाया गया ये शिविर

मुख्य समारोह 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा.जिसमें श्री महाराणा भोपाल छात्रावास से दुर्ग तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जहां पर जौहर स्थली पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह फतेह प्रकाश महल प्रांगण दुर्ग पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी, पूर्व राज्यपाल पंजाब वीपी सिंह बदनोर, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दिया कुमारी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत के अलावा कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

Report- Deepak Vyas

Trending news