Chittorgarh: सांवलिया सेठ का खुला 'खजाना' भक्तों ने लुटाया प्यार, 13 दिन में करोड़ों तक पहुंचा आंकड़ा, अभी गिनती है जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2195081

Chittorgarh: सांवलिया सेठ का खुला 'खजाना' भक्तों ने लुटाया प्यार, 13 दिन में करोड़ों तक पहुंचा आंकड़ा, अभी गिनती है जारी

Sanwaliya SethTreasury opened: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर में प्रत्येक महीने भंडार गृह को खोला जाता है, इस महीने का भंडारा अनोखा रहा है.

Chittorgarh Sanwaliya SethTreasury

Sanwaliya SethTreasury opened: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर में प्रत्येक महीने भंडार गृह को खोला जाता है, जिसमें भक्तों के जरिए चढ़ाया गया लाखों रुपये का चढ़ावा निकलता है. इस महीने का भंडारा अनोखा रहा है, क्योंकि केवल 13 दिनों में ही करोड़ों रुपये का चढ़ावा सामने आया है, और अभी भी इसकी गणना जारी है. यह संख्या इतनी विलक्षण है क्योंकि इस बार केवल 13 दिन में इतना बड़ा चढ़ावा निकाला गया है, जो रिकॉर्ड तोड़ है.

मंदिर के संगठन के अनुसार, भंडारा राजभोग आरती के बाद आयोजित किया गया और नोटों की गिनती शुरू की गई. पहले दिन ही चार करोड़ रुपये का चढ़ावा सामने आया.   अभी भी नोटों की गिनती जारी है, सोने और चांदी का तोल होना अभी बाकी है.

चतुर्दशी को होली के उत्सव के बाद भंडारा आयोजित किया गया, और 13 दिनों में ही इतना बड़ा चढ़ावा आया है. अब परंपरा के अनुसार, चतुर्दशी के 13 दिन बाद भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें 13 दिनों में चार करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है, और अभी भी गणना जारी है. सोमवार को अमावस्या होने के कारण गणना नहीं होगी, क्योंकि अमावस्या के दिन मंदिर में अधिक भीड़ होती है. इसी कारण, गणना मंगलवार को होगी.

 सांवलिया जी मंदिर में राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश के शहर मंदसौर, रतलाम, जावरा, नीमच समेत अन्य कई शहरों के लोग भी आते हैं. इसके साथ ही गुजरात से भी श्रद्धालु आते हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद आज चूरू में देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा करेंगे डिप्टी CM बैरवा, राहुल कस्वां के सामने कड़ी चुनौती!

Trending news