Chittorgarh: सांवलियाजी में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन का संभागीय अधिवेशन संपन्न
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416208

Chittorgarh: सांवलियाजी में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन का संभागीय अधिवेशन संपन्न

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन का संभागीय अधिवेशन सेवा समागम 2022 का आयोजित.इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चित्तौड़ प्रियंका पालीवाल ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. 

सांवलियाजी में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ का संभागीय अधिवेशन

Chittorgarh: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन का संभागीय अधिवेशन सेवा समागम 2022 का आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में जोन क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया. समारोह की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल रही. समारोह की अध्यक्षता एपेक्स अध्यक्ष वीर एसके जैन ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वीर अनिल जैन अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव, पुष्पा गोखरू राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली, वीर अशोक गोयल अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीरा मंजू पोखरना, वीर पदमचंद जैन, वीरा रश्मि सारस्वत अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक, चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावत रहें.

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि बेनीवाल ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहें समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों की सराहना की तथा इस कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर विवाह करने जा रही बालिकाओं को कन्यादान के रूप में दिए जा रहें घरेलू उपयोग के समान, बर्तन, आभूषण दिए जाने की सराहना की. समारोह की अध्यक्षता कर रहे वीर एसके जैन ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा किये जा रहें सेवा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अन्य नई योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान पुष्पा गोखरू ने भी सभा को सम्बोधित किया.

 इससे पूर्व प्रथम सत्र में वीरा रश्मि सारस्वत, वीर पीसी जैन एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत उद्बोधन जोन चेयरपर्सन वीरा सरोज ढेलावत ने दिया. इस दौरान खुला सत्र भी आयोजित किया गया. जिसमें अतिथियों ने कई लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर समाधान बताए. कार्यक्रम के दौरान संस्था के विभिन्न केंद्रों के जैसे कि सर्वश्रेष्ठ वीर केंद्र चित्तौड़गढ़, सर्वश्रेष्ठ वीरा केंद्र महावीर इंटरनेशनल पद्मनी, सर्वश्रेष्ट चेयरमैन कांतिलाल दक, सर्वश्रेष्ठ चेयरपर्सन प्रीति खेरोदिया, सचिव केलाश धाकड़ व विनीता जैन आदि पदाधिकारीयों को अतिथियों द्वारा स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया गया.

 जोन चेयरपर्सन सरोज ढेलावत ने बताया कि 10 बालिकाओं को दिए गए कन्यादान सामग्री के लाभार्थी वीर एसके जैन, वीर अनिल जैन, वीर सुधीर जैन, अशोक गोयल, ममता शारदा, मंजू काबरा, वीरा सपना बोडाना एवं विजय सिंघवी आदि रहें. मुख्य अतिथि संगीता बेनीवाल एवं अन्य अतिथियों ने कन्यादान के रूप में प्रदत्त की जाने सहायता सामग्री बालिकाओं को भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया व उनके सुखद ग्रहस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य अरविंद मुंद्रा एवं सेवा निवृत्त प्रोफेसर रतन लाल मारू ने किया. आभार महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महासचिव कमलेश ढेलावत ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया.

मंत्री ने किए  सांवलिया सेठ के दर्शन

इस अवसर पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चित्तौड़ प्रियंका पालीवाल ने भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. ओसरा पुजारी ने चरणामृत देकर उनका स्वागत किया, बाद में कार्यालय में मंदिर बोर्ड अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य शंभूलाल सुथार, भेरूलाल सोनी, संजय कुमार मंडोवरा ने उपरना, प्रसाद और तस्वीर देकर स्वागत किया.

Reporter - Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही

नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार

Trending news