मेवाड़ में चलाई जा रही एमबीसी जन चेतना यात्रा को लेकर गुरुवार दोपहर गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला बेगूं पहुंचे. उन्होंने राजनीति से लेकर शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण बातें कही.
Trending Photos
Begun: गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला मेवाड़ में चलाई जा रही एमबीसी जन चेतना यात्रा को लेकर गुरुवार दोपहर बेगूं पहुंचे. यहां उनका गुर्जर समाज सहित अन्य संगठनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस यात्रा में उन्होंने राजनीति से लेकर शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर कई बातें कही.
गुर्जर आरक्षण समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने कहा कि आने वाले समय में एमबीसी राजस्थान की राजनीति में एकजुट होकर उतरेगी. राजस्थान विधानसभा में 200 में से 73 सीटों का निर्धारण एमबीसी वर्ग करता है. राजस्थान विधानसभा की 36% सीटों का निर्धारण जो वर्ग करता है वही अपने हक की बात भी करेगा.
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के सूत्रधार स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय सिंह बैंसला ने बेगूं नगर के नीम का देवनारायण मंदिर प्रांगण में गुर्जर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मेवाड़ में और खासकर बेगूं क्षेत्र में गुर्जर समाज के शैक्षिक स्तर को लेकर चिंतित हैं. इस क्षेत्र में शैक्षिक जागृति लाने के लिए वे निरंतर यहां आते रहेंगे.
यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज का हुआ भव्य स्वागत, दिए कई उक्त विचार
समिति के प्रदेश अध्यक्ष बैंसला ने बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी एवं भैंसरोडगढ़ थाने के तत्कालीन एसएचओ संजय गुर्जर के वायरल ऑडियो को लेकर कहां की उक्त मामले की जांच होनी चाहिए. इसके लिए वॉइस सैंपल लेकर जांच होने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
Reporter: Deepak Vyas
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें