Chittorgarh News: धरपकड़ अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 क्विंटल से अधिक अफिम डोडा चुरा किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1424260

Chittorgarh News: धरपकड़ अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 क्विंटल से अधिक अफिम डोडा चुरा किया जब्त

  चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी से चार क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त  कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Chittorgarh News: धरपकड़ अभियान में पुलिस को मिली कामयाबी, 4 क्विंटल से अधिक अफिम डोडा चुरा किया जब्त
Chittorgarh News:  चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी से चार क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त  कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को नामजद भी किया है.
      
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक प्रदार्थो के धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी शंभूपुरा नेतराम उनिरिक्षक   के जरिए  थाने के पुलिस जाब्ता हैड कांस्टेबल सकेन्द्र सिंह, कानि हरफूल, योगेन्द्र कुमार, मंगल सिंह, संदीप व गजेन्द्र सिंह के साथ थाना शम्भूपुरा सर्कल में गश्त के दौरान  धरपकड़की. 
 
बता दें कि  धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम ने मीणो का कंथारिया से बिलोदा की तरफ जाने वाले रोड़ पर सामने से आ रही  एक कार पर शक होने पर उसे  रूकवाने का इशारा किया था. पर  चालक ने चलाकी दिखाते हुए गाड़ी को धीरे करके पास में लाकर  अचानक गति बढ़ा   कर साईड से निकल कर भाग  निकला. उसके पीछे से एक और गाड़ी आती हुई नजर आई.जिस पर गाड़ी को पास में आने पर सरकारी गाड़ी आड़े लगाकर रूकवाया तो चालक द्वारा गाड़ी को रोक कर नीचे उतर कर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर जाप्ते की मदद से उक्त स्कोर्पियो के चालक को रोकेकर नीचे उतार कर संदिग्ध होने गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली गई .
 
तलाशी के दौरान  गाड़ी में काले रंग के कट्टे भरे हुए होना पाया गया.जिस पर उक्त कट्टो को गाड़ी से निचे उतार कर वजन किया गया तो कुल वजन चार क्विंटल सात किलोग्राम हुआ.जिस पर अफीम डोडा चुरा व स्कोर्पियो गाड़ी का जप्त कर आरोपी रेवलिया कलां थाना भदेसर निवासी रतन सिंह पुत्र बाघ सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया गया है.प्रारंभिक पुछताछ में आरोपी ने उक्त अफीम डोडा चुरा व स्कोर्पियो गाड़ी के आगे कार लेकर चल रहे रेवलिया कलां थाना भदेसर रतन लाल पुत्र मीठ्ठु लाल गाडरी का होना बताया जिस पर उक्त व्यक्ति को भी नामजद किया गया है.एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.
 
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढे़ं- 
 

Trending news