चित्तौड़गढ़ का कालबेलिया गैंग भीख मांगने घरों में घुसता है, सबकुछ लूट ले जाता है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330689

चित्तौड़गढ़ का कालबेलिया गैंग भीख मांगने घरों में घुसता है, सबकुछ लूट ले जाता है

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में कालबेलिया गैंग भीख मांगने घरों में घुसता है. सब कुछ लूट लेता है किसी को पता ही नहीं चलता. अब पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

चित्तौड़गढ़ का कालबेलिया गैंग भीख मांगने घरों में घुसता है, सबकुछ लूट ले जाता है

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अर्न्तराज्यीय शातिर नकबजन और बाईक चोर कालबेलिया गैंग के सरगना सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार और 2 को डिटेन कर 50 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है. कालबेलिया गैंग के गिरफ्तार आरोपी अपने मूल निवास से कहीं और रह कर भीख मांगते हुए घरों की रैकी कर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे. चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा राज्य के कई जिलों सहित मध्यप्रदेश में भी चोरी की वारदात करना कबूला.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्तमान में जिले में हुई नकबजनी वाहन चोरी, लूट, डकेती जैसी गंभीर वारदातों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक बुद्वराज टांक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर चितौड़गढ हरेन्द्र सिंह सोढ़ा, पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्देरिया कैलाश चन्द, पुलिस निरीक्षक प्रभारी साईबर सैल चितौडगढ, चन्द्र प्रभात उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. जिसने कालबेलिया गैंग के सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर 50 से अधिक वारदातों का खुलासा किया.

आपको बता दें कि चन्देरिया के तुम्बडिया गांव में अनिल कुमार जाट के मकान से तीन-चार अगस्त की रात सोने - चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे. जिसमें पुलिस ने 31 अगस्त को आरोपियों को गिरफ्तार किया. और पूछताछ की तो चित्तौड़गढ़ जिले के साथ साथ अन्य जिलों में हुई 50 से ज्यादा चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, और फिर..

गैंग कैसे करता है चोरी

कालबेलिया गैंग के सदस्य भीख मांगने के बहाने सभी घरों में जाते है. गांवों में रैकी करते है. उसके बाद रात के समय मकानों के ताले तोड़कर या घर के पीछे से रोशनदान निकालकर मकानों में एंट्री करते है और चोरी की वारदातों को अजाम देते है. कई बार घर में सो रही महिलाओं के गले में पहने गहने भी काटकर ले जाते है. जिस कमरे में परिवार के लोग सोए होते है उसका दरवाजा बाहर से बंद कर देते थे और दूसरे कमरों की अलमारियों में रखे जेवरात और नगदी चुराकर फरार हो जाते थे. 

कालबेलिया गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

पहला आरोपी- छगन कालबेलिया पिता नगजीराम कालबेलिया निवासी गाडोलिया बस्ती, केसर खेडी, थाना कपासन, हाल मोतीसिंह जी का खेडा, सावा थाना शम्भुपुरा

दूसरा आरोपी- आकाश उर्फ राकेश कालबेलिया पिता नगजीराम कालबेलिया निवासी गाडोलिया बस्ती केसरखेडी, थाना कपासन, हाल मोतीसिह जी का खेडा, सावा थाना शम्भुपुरा

तीसरा आरोपी- सुरेश पिता प्रभुलाल, जाति कालबेलिया, निवासी गारियावास गोराजी का निम्बाहैडा थाना कपासन, हाल छाटिया लाखा का खेडा थाना चन्देरिया

चौथा आरोपी- मुकेश कालबेलिया पिता प्रभुलाल जाति कालबेलिया, निवासी गारियावास गोराजी का निम्बाहेडा थाना कपासन, हाल छाटिया लाखा का खेडा थाना चन्देरिया

ये भी पढ़ें- पायलट के समर्थन में उतरे MLA तो डोटासरा का बयान

ये वारदातें की कबूल

1.गांव तुम्बडीया थाना चन्देरिया से रात्रि के समय मकान में घुसकर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना.
2.गांव ओडून्द थाना चन्देरिया से रात्रि के समय मकान में घुसकर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना.
3.गांव धनेत जाटान थाना चन्देरिया से रात्रि के समय सोती हुई महिला का मादलिया काट कर चोरी करना
4.गांव धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय मकान में घुसकर सोने चॉदी के आभूषण चोरी करना.
5. गांव धनेत कलां थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय लोधा मोहल्ला में मकान के ऊपर सोती हुई महिला का मादलिया काट कर चोरी करना.
6.गांव सहनवा थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
7. गांव बोजुन्दा थाना सदर चित्तौडगढ से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
8. गांव रिठोला चौराहा के पास थाना सदर चित्तौडगढ से मकान के बाहर से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाईल चुरा ले जाना.
9. गांव सहनवा खानों के पास थाना सदर चित्तौडगढ से मकान के बाहर से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाईल चुरा ले जाना.
10. गांव जोगणी थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना.
11. गांव मीणों का कन्थारिया थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
12. गांव चौथपुरा के पास थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
13. गांव बनेस्टी थाना शम्भूपुरा से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
14. गांव बानसेन थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात और बकरियां चोरी करना.
15. गांव रेवलीया थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
16. गांव पूठोली थाना गंगरार से रात्रि के समय स्कूल के पास मकान से नगदी चोरी करना.
17. गांव गंगरार के पास से मन्दिर से दान पात्र तोड़कर नगदी चोरी करना.
18. गांव होडा थाना भदेसर से रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
19. निम्बाहेडा के आस-पास रात्रि के समय सोने चांदी के जेवरात चोरी करना.
20. विद्या विहार स्कुल के पास में रात्रि के समय सोने चॉदी के जेवरात चोरी करना.

इसके अलावा टोंक जिले में एक दर्जन वारदातें, उदयपुर में 2, जयपुर में 3, भीलवाड़ा में 7, अजमेर में 3 और मध्यप्रदेश में जावद, सिंगोली के आसपास भी सात आठ जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की कई गैंग सक्रिय है. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखे. तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. घरों में अपने जेवरात सुरक्षित रखें. और अगर घर से दूर कहीं जाते है तो कीमती जेवरात पहनकर साथ न जाएं.

Reporter- Deepak Vyas

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ें- क्लिक करें

Trending news