चित्तौड़गढ़: मगरमच्छ को सेल्फी नहीं आई पंसद, आया गुस्सा और मुंह खोल कर गया बैठ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1341762

चित्तौड़गढ़: मगरमच्छ को सेल्फी नहीं आई पंसद, आया गुस्सा और मुंह खोल कर गया बैठ

मगरमच्छ स्टेप गार्डन की ओर लोहे की रैलिंग के दूसरी तरफ था, जिसकी वजह से लोग मगरमच्छ के पास जाकर मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने लगे, जिससे मगरमच्छ गुस्से में आ गया. 

चित्तौड़गढ़: मगरमच्छ को सेल्फी नहीं आई पंसद, आया गुस्सा और मुंह खोल कर गया बैठ

Begun: रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध के पास गार्डन में 4 फीट लंबा मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया. सबसे पहले मगरमच्छ को जीरो बैरियर पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड ने देखा, जिन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. 

इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मगरमच्छ स्टेप गार्डन की ओर लोहे की रैलिंग के दूसरी तरफ था, जिसकी वजह से लोग मगरमच्छ के पास जाकर मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने लगे, जिससे मगरमच्छ गुस्से में आ गया और मुंह खोल कर बैठ गया. 

थोडी देर में भैंसरोडगढ़ वन्यजीव अभ्यारण से वनकर्मी, विनोद यादव, राजेंद्र चौधरी और वन्यजीव प्रेमी हरपाल सिंह ने मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों ने भीड़ को मौके से हटाया,  जिसके बाद करीब आधे घंटे का रेस्क्यू अभियान चला मगरमच्छ को पकड़ लिया और चंबल नदी में नावघाट के पास छोड़ दिया. 

Reporter- Deepak Vyas 

चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल

बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर

घर में पत्नी करने लगे ये बातें, तो हो जाइए सावधान जल्द टूटने वाला है आपका रिश्ता

Trending news