Churu news today: नगरपरिषद पर चेहेतों पर टेंडर देने का आरोप, निविदा शर्तो के विपरित जाकर टेंडर करने का आरोप, स्वायत शासन विभाग के उच्चाधिकारियों के पास की गई शिकायत
Trending Photos
Churu news: सुजानगढ़ के स्टेशन रोड से रामपुरिया कॉटेज तक नगरपरिषद द्वारा बीओटी स्कीम के तहत विद्युत पोल व गैलेंट्री बोर्ड के लिए किए गए टेंडर में नगरपरिषद अधिकारियो पर जमकर धांधली करने का आरोप लगा है. शहर के वरिष्ठ नागरिक व शिक्षाविद सूरजभान भाटी ने बताया की आरटीआई से प्राप्त टेंडर शर्त व वर्क ऑर्डर में जमकर हेराफेरी देखने को मिली है. भाटी ने बताया की टेंडर में लिखा है की लाइसेंसी को विद्युत पोल का विद्युत खर्च उठाना होगा जबकि वर्क ऑर्डर में विद्युत व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी नगरपरिषद द्वारा करने की शर्त डाल दी गई.
दूसरी और भाटी ने बताया की चूरू नगरपरिषद ने 20 यूनीपोल के टेंडर में धरोहर राशि 3 लाख रखी है, जबकि सुजानगढ़ नगरपरिषद ने 2 लाख रुपए रखी है. जिससे नगरपरिषद को राजस्व की हानि हुई है. भाटी ने बताया की इसके अलावा टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेंडर में शामिल होने वाली फर्मों के नाम, डाटा अंकित नहीं किए गए है. नगरपरिषद ने नीलामी 45 विद्युत पोल की थी जबकि वर्क ऑर्डर में 45- 50 पोल लगाने की स्वीकृति दे दी.
भाटी ने पूरे मामले की स्वायत शासन विभाग के अधिकारियो से शिकायत कर टेंडर निरस्त करने की मांग की है.गौरतलब है की बीओटी स्कीम के तहत नगरपरिषद ने विद्युत पोल पर विज्ञापन के लिए 10 साल के लिए सीएस पब्लिसिटी सुजानगढ़ फर्म को टेंडर दिया है. आयुक्त दिलीप शर्मा ने कहा की ऐसी जानकारी मुझे नही है, फाइल मंगाकर चेक किया जायेगा.