Churu Accident News: चूरू जिले में रतनगढ़ नेशनल हाईवे 11 पर अचानक गाय आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर पर चढ़कर रेलिंग से टकराते हुए पलटी खा गई. घटना में ननद-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए.
Trending Photos
Churu Accident News: राजस्थान के चूरू जिले में रतनगढ़ नेशनल हाईवे 11 पर अचानक गाय आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर पर चढ़कर रेलिंग से टकराते हुए पलटी खा गई. घटना में ननद-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें युवा कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए. जहां पर ननद को गंभीर चोट आने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हो गया था. हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि रतनगढ़ के गांव हामुसर निवासी 55 वर्षीय सफी खां लक्ष्मणगढ़ के गांव राजास से अपनी पुत्रवधू लाने के लिए गए थे. वापिस आते समय बोलेरो में 26 वर्षीय पुत्रवधू जाहिदा बानो, 25 वर्षीय भतीजी नसीम सहित तीन अन्य लोग सवार थे.
रतनगढ़ में नेशनल हाईवे 11 पर जयपुर पुलिया के सड़क पर अचानक गाय आ गई. जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई तथा रेलिंग से टकराकर पलटी खा गई. जिससे नसीम व जाहिदा गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर नसीम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें- भट्टी की तरह तप रहा प्रदेश उपर से बिजली गुल, अशोक गहलोत ने उठाए सवाल