Churu News: राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला ने सीएम अशोक गहलोत के जरिए जारी बजट को लेकर अपने जिले चूरू में मीडिया से रूबरू होते हुए चूरु मिली सौगातों पर प्रकाश डाला.
Trending Photos
Churu News: राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पेश किया गया बजट राज्य के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. बजट में कोशिश की गई है महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत मिले. इसी दृष्टि से राज्य के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है.
साबित होगा मील का पत्थर
प्रभारी मंत्री शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य के बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस मौके पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी राजेश मीणा, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, एडीएम लोकेश गौतम आदि भी मौजूद थे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य के बजट में चिकित्सा, शिक्षा, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में विकास के लिए घोषणाएं की गई हैं. बजट राज्य के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा.
हैल्थ सेक्टर को दिया बहुत महत्व
उन्होंने कहा कि बजट में हैल्थ सेक्टर को बहुत महत्त्व दिया गया है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इलाज राशि को 10 से बढ़ाकर 25 लाख किया गया है. अब राज्य के बाहर के निजी अस्पतालों में भी यह इलाज कराया जा सकेगा. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि को बढाकर 10 लाख रुपए किया गया है. प्रदेश के लगभग एक करोड़ एनएफएसए परिवारों को निःशुल्क राशन के साथ प्रतिमाह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. राज्य में 27 नए राजकीय महाविद्यालय तथा 20 नए कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे.
प्रेस वार्ता के दौरान चूरू जिले से संबंधित घोषणाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि चौधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल के तारानगर क्षेत्र में शेष रहे 16 हजार हेक्टेयर में 100 करोड़ रुपये की लागत से स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा विकसित की जायेगी. राजगढ़-चूरू में 220 केवी के सब स्टेशन बनाया जायेगा. घड़सीसर (सरदारशहर)-चूरू में 132 केवी जीएसएस स्थापित किया जायेगा. पातालीसर, नाहरसरा, भानीपुरा (सरदारशहर) एवं कालेरान (सुजानगढ)-चूरू में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किये जायेंगे. सातड़ा-चूरू में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय खोला जायेगा.
विकास की बयार
तारानगर में कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा. राजगढ़ (सादुलपुर) एवं तारानगर-चूरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत किया जायेगा. सरदारशहर में ट्रोमा सेन्टर खोला जायेगा. 25 करोड़ रूपये की लागत से सुजानगढ़ में ड्रेनेज परियोजना तथा 30 करोड़ रूपये की लागत से सालासर में सीवरेज कार्य करवाये जायेंगे. 23 करोड़ रूपये की लागत से जिला मुख्यालय पर जौहरी सागर में सीवरेज व ड्रेनेज कार्य करवाये जायेंगे. औद्योगिक इकाइयों को आगजनी की घटनाओं से बचाव हेतु रतनगढ़-चूरू में अग्निशमन केन्द्र स्थापित किया जायेगा. चूरू जिले में मिनी फूड पार्क स्थापित किया जायेगा.
झींगा पालन को मिलेगा बढ़ावा
सरदारशहर एवं सादुलपुर-चूरू क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण करवाया जायेगा. झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए चूरू में खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला की स्थापना की जायेगी. चूरू जिले में ऑनलाइन एक्जामिनेशन सेंटर बनाया जाएगा. गोपालपुरा (डूंगर बालाजी)-चूरू में वन क्षेत्र तथा समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक लव-कुश वाटिका विकसित की जायेगी. चूरू एवं बीदासर-चूरू औद्योगिक क्षेत्र में सुदृढीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं के कार्य करवाये जायेंगे. चिकित्सा महाविद्यालय, चूरू में ट्रोमा सेन्टर की स्थापना की जायेगी. चूरू में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.
प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड रुपये की लागत से नॉन- पेचेबल/मिसिंग लिंक सडकों के निर्माण करवाये जायेंगे. चूरू जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य 207 करोड़ रूपये की लागत से करवाए जाएंगे. तारानगर-चूरू में सानिवि अधिशाषी अभियंता का कार्यालय खोला जायेगा. राजलदेसर-चूरू उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जायेगा. ददरेवा (तारानगर)-चूरू में उप तहसील खोली जायेंगी. जैतासर (सरदारशहर)-चूरू में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खोला जायेगा. सरदारशहर में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा. राजगढ़- चूरू में एथलेटिक्स अकादमी शुरू की जायेगी. सुजानगढ़, सालासर-चूरू में खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य करवाये जायेंगे. सरदारशहर, चूरू में उप-परिवहन कार्यालय खोला जायेगा.
प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग अपनी विभिन्न गतिविधियों के कारण राज्य में प्रथम स्थान पर रहे हैं.
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान सहित संबंधित अधिकारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे.