Churu News: पुलिस गश्त की खुल रही है पोल, गांव घांघू में 6 दुकानों समेत 8 जगहों पर हुई चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2050424

Churu News: पुलिस गश्त की खुल रही है पोल, गांव घांघू में 6 दुकानों समेत 8 जगहों पर हुई चोरी

Rajasthan News: चुरू जिले में पुलिस की पेट्रोलिंग के बाद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार रात एक बार फिर चोरों ने 6 दुकानों सहित 8 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. 

Churu News: पुलिस गश्त की खुल रही है पोल, गांव घांघू में 6 दुकानों समेत 8 जगहों पर हुई चोरी

Churu News: राजस्थान के चुरू जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोर पुलिस की गश्त को धता बता कर लगातार एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिले की पुलिस भी इन अज्ञात चोरों की नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. अब तक अधिकतर मामलों में पुलिस चोरों का खुलासा नहीं कर पाई है. चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश इतना है कि बीदासर में जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस थाने के आगे घटनाओं का खुलासा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है.

चोरों ने देर रात दिया घटना को अंजाम 
इसके बाद भी चूरू के गांव घांघू में कड़ाके की सर्दी और धुंध का फायदा उठाते हुए चोरों ने रविवार रात को छह दुकानों समेत तीन अन्य रिहायशी जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने रात में लगभग 11:30 बजे बाद इन वारदातों को अंजाम दिया है. गांव घांघू के नानूराम दर्जी की किराने की दुकान का ताला तोड़कर उसमें से लगभग 1500 रूपये नगद, पांच से सात सौ का गुटखा और अन्य सामान चोरी कर ले गए. गांव के बालाजी ज्वेलर्स का ताला तोड़कर सामान वगैरह बिखरा दिया, लेकिन गनीमत रही की इस दौरान दुकान में कोई भी कीमती ज्वेलरी नहीं थी. 

चोरों ने 6 दुकानों समेत 8 जगहों के तोड़े ताले 
ज्वेलर्स निसार खां की दुकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने चांदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गांव के एक मेडिकल स्टोर का ताला भी चोरों ने तोड़ा और सामान वगैरह बिखेर दिया. दीपक मिष्ठान भंडार के भी ताले तोड़े गए. चोरों ने गांव के विद्याधर रेवाड़ के नोहरे में बने मकान का भी ताला तोड़ा. चोरों ने महादेव प्रसाद जांगिड़ के नोहरे के गेट के ओर अंदर बने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की. बरकत अली ने बताया की उनकी उचित मूल्य की दुकान के भी चोरों ने ताले तोड़े. एक अन्य रिहायशी घर में चोरी की वारदात करने की कोशिश की. 

जांच में जुटी सदर थाना पुलिस
चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची चूरू सदर थाना पुलिस ने सभी जगहों का मुआयना किया और पीड़ित लोगों से बातचीत कर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान चूरू सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल देवीसिंह ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही जांच कर चोरों को पकड़ा जाएगा. वहीं, इतनी ज्यादा जगह चोरी की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें- गौ सेवक नहीं गौपालक बने, जो जहां है वहीं से गौ सेवा करें - चितवन व्यास

Trending news