Churu News: मोबाइल की दुकान पर चोरों ने काटा रौला, 15 लाख के मोबाइल ले उड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2140784

Churu News: मोबाइल की दुकान पर चोरों ने काटा रौला, 15 लाख के मोबाइल ले उड़े

Churu News: राजस्थान के चूरू में मोबाइल स्टोर में बीती रात चोरी की वारदता को अंजाम देते हुए दुकान से 15 लाख के सामान की चोरी की. सुबह देखा तो स्टोर का शटर खुला हुआ था. 

 

Churu News

Churu News: राजस्थान के चूरू में पंखा रोड पर एप्पल एक्स मोबाइल स्टोर में गत रात 6 अज्ञात चोरों ने 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 

दुकान मालिक वार्ड 56 झारिया मोरी निवासी रवि सैनी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के समय मेरे स्टोर पर काम करने वाला हैल्पर आया तो उसने देखा कि स्टोर को शटर नीचे से खुला हुआ है तब हैल्पर ने मेरे को फोन किया कि स्टोर का शटर खुला हुआ है.

रवि सैनी अपने स्टोर पहुंचा तो देखा कि स्टोर में 12 एप्पल के नग, 6 एयरपौड, 2 एप्पल घड़ी, 01 पॉवर बैंक व कुछ एससेरिज आदि सहित 2000 हजार गल्लें में से नगद अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. चोरी हुए सामान की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है.

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया. स्टोर में लगे सीसीटी में 6 चोर नजर आए, जिन्होंने स्टोर के शटर से नीचे की ओर से बीच में मोड़कर एक युवक को एक बैग देकर अंदर भेजा और बाकि पांच युवकों ने साइड में खडे़ होकर स्टोर में साथी के मैसेज का इंतजार करने लगे. जैसे ही अंदर गए चोर ने उन पांचो चोरो को मैसेज किया. 

मैसेज मिलते ही पांचो चोर ने अंदर गए और बैग व माल सहित बाहर निकाला. 6 चोरों ने सोमवार सुबह 4.45 से लेकर 4. 51 तक लगभग 5- 6 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सुबह स्टोर के आगे खड़े होकर मौका मिलते ही स्टोर से हाथ साफ कर दिया. इस घटना के दौरान कुछ एक चोरों के चेहरे सीसीटीवी में नजर आए. इस दौरान स्टोर के आगे से एक वाहन भी आया था लेकिन 6 जनों को एक साथ देखकर वाहन वहां पर नहीं रूका और चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः Churu News: विवाहिता को अकेला देख कमरे में घुसा जेठ, मुंह दबाकर किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 10 लोकसभा सीटों पर दूसरी सूची का इंतजार, बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कने, क्या पुराने के टिकट काटेगी बीजेपी या नए चेहरों को देगी मौका?

Trending news