चूरू: राजस्थान के चूरू में होली का त्योहार अपने सबाब में है, इसी क्रम में राजेंद्र राठौड़ ने अपने समर्थकों के साथ होली खेली. लोगों को इस खास मौके पर बधाई दी. रासायनिक रंगों के कुप्रभावों के बारे में बताया. साथ ही प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की अपील की.
Trending Photos
Churu: चूरू में विधायक निवास में होली पर्व पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने शहरवासियों व समर्थकों के गुलाल लगाकर आपसी भाईचारें का संदेश दिया. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बताया कि होली रंगों व हँसी-खुशी का त्योहार है. आज के दिन एक दूसरे के गले मिलकर रंगों के माध्यम से आपसी स्नेह का संदेश दिया जाता है. यह पर्व प्राकृतिक रंगों से होली खेलने की परंपरा को बनाए हुए हैं, साथ ही इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं.
उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि रासायनिक रंगों के कुप्रभावों की जानकारी होने के बाद बहुत से लोग स्वयं ही प्राकृतिक रंगों की ओर लौट रहे हैं. यह पर्व एक लोक संस्कृति के सरोकार से भरा हुआ है.आज के दिन लोग एक दूसरे के प्रेम भरा रंग लगाकर एक दूसरें को अपनी भावनाओं को व्यक्त करते है.
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचन्द राहड़, भाजपा नेता चन्द्राराम गुरी, पदम सिंह राठौड़, नागरमल गुरी, गोवर्धन सिंह रूकनसर, रणवीर कस्वां, कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद गढवाल, सीपी शर्मा, सुनील ढाका आदि मौजूद थे.