Dausa: दौसा जिले के महवा के कई गांवों के लोगों को सोमवार को बड़ी राहत मिली. कई सालों से अटकें काम को विधायक राजेन्द्र मीणा ने आज सौगात के रूप में शुरू करवा के ग्रामीणों में खुशी की लहर भर दी है.
Trending Photos
Dausa News: कहते हैं आवाजाही सुगम हो तो राह भी आसान होती है, कुछ ऐसा ही महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को तोहफा दिया है. दरअसल, पिछले लंबे समय से जटवाड़ा, बालाहेड़ी सहित कई गांव के ग्रामीण रोडवेज बस संचालन की मांग कर रहे थे, ग्रामीणों की मांग पर अमल करते हुए विधायक ने दौसा रोडवेज डिपो मैनेजर विश्राम मीणा से बात कर आज से बस का संचालन शुरू करवाया.
#Dausa : रोडवेज बस सेवा हुई शुरू, महवा के दर्जनों गांवों के लोगों को मिली राहत@DausaZee #RajasthanWithZee pic.twitter.com/APLAw6Sh39
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 5, 2024
विधायक ने रोडवेज बस की विधिवत पूजा अर्चना के बाद झंडी दिखाकर जटवाड़ा गांव से बस को जयपुर के लिए रवाना किया. जटवाड़ा गांव से लेकर जयपुर के बीच जितने भी गांव आएंगे, उन सभी के लोगों को इस रोडवेज बस के शुरू होने से फायदा होगा.
मेरा महवा विधानसभा परिवार
आज जटवाड़ा मोड़ पहुंचकर बस को विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दो दिन पहले आस पास के लोग मेरे पास पहुंचे थे मैने डिपो मैनेजर से फोन पर वार्ता कर निवेदन किया था की मंडावर से जयपुर बस का संचालन होना जरूरी था 1/2 pic.twitter.com/wQAcURUMbJ— Rajendra Meena (@RajendrMahwaBJP) February 5, 2024
रोडवेज बस का संचालन होने पर ग्रामीणों ने विधायक राजेंद्र मीणा का आभार जताया है.वहीं विधायक ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा है कि, उन्हें ग्रामीण जो भी काम बताएंगे वह उन्हें प्राथमिकता के साथ अपना कर्तव्य मानते हुए पूरा करूंगा.
ये भी पढ़ें- JLF 2024: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा- मेरे पिता प्रणब मुखर्जी इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे