Dausa Aryan Borewell: बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन हार गया जिंदगी की जंग, बेटे के गम में बेसुध हुई मां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2554517

Dausa Aryan Borewell: बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन हार गया जिंदगी की जंग, बेटे के गम में बेसुध हुई मां

Dausa Aryan Borewell: दौसा में 3 दिन पहले 5 साल का मासूम आर्यन 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. कड़ी मशक्कत के बाद जब मासूम बाहर आया तो जिंदगी की जंग हार गया. 

 

Dausa Aryan Borewell: बोरवेल में फंसा 5 साल का आर्यन हार गया जिंदगी की जंग, बेटे के गम में बेसुध हुई मां

Dausa Aryan Borewell: दौसा के नांगल के कालीखांड गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 5 साल का मासूम आर्यन गहरे बोरवेल में गिर गया था.  3 दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, जिसमें 150 फीट की गहराई पर फंसे 5 साल के आर्यन को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे. 56 घंटे बाद "ऑपरेशन आर्यन" को सफलता तो मिली, लेकिन...

दौसा जिले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है. आर्यन को करीब 56 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया था. उसे एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेस से हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया. 

एनडीआरएफ की टीम ने रात करीब 11 बजे एक बार फिर अंम्ब्रेला उपकरण, रिंग उपकरण और रस्सी से बंधी हुई रॉड को बोरवेल में डाला और तीनों को एक साथ खींचते हुए बच्चे को बाहर निकाल लिया. बच्चा बेहोशी की हालत में था. उसे एंबुलेंस से दौसा जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल लाते ही ईसीजी समेत सभी जांच की गई, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी. घर पर मां को बेटे को अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली, तो वह रोन लगीं. कुछ देर बाद बेहोश हो गईं.

पांच वर्षीय आर्यन को बोरवेल से बाहर लाने में 56 घंटे बाद NDRF को सफलता तो मिली, लेकिन फिर भी निराशा ही हाथ लगी. आर्यन को देशी टेक्नीक से बाहर निकाला गया था. एंबुलेंस के जरिए आर्यन को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ICU में आर्यन का चेकअप किया गया था. शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा को हर तरीके जांच की गई, लेकिन आर्यन ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. आर्यन की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया है.

Trending news