Dausa News: रामनवमी पर भगवामय हुई दौसा देवनगरी, युवाओं ने निकाली बाइक रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632529

Dausa News: रामनवमी पर भगवामय हुई दौसा देवनगरी, युवाओं ने निकाली बाइक रैली

Ram Navmi 2023: श्री रामनवमी के दिन देवनगरी दौसा में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट और शाही बग्गी में सवार भगवान श्रीराम, हनुमान जी, श्री राधा-कृष्ण, श्री नृसिंह अवतार, और अशोक वाटिका समेत कई झांकियां सजाई गईं. 

Dausa News: रामनवमी पर भगवामय हुई दौसा देवनगरी, युवाओं ने निकाली बाइक रैली

Ram Navmi 2023: चैत्र नवरात्र के समापन पर आज श्री रामनवमी के दिन देवनगरी दौसा भगवामय हो गई. यहां निकली शोभायात्रा के शाही लवाजमे ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महंत अमरदास महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई. जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट व शाही बग्गीयों में सवार भगवान श्रीराम, हनुमान जी, श्री राधा-कृष्ण, श्री नृसिंह अवतार, और अशोक वाटिका समेत कई दर्जनों झांकियां सजाई गई, जिन पर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

सोमनाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा
शोभायात्रा रवाना होने से पूर्व शहर के लोग सोमनाथ मंदिर परिसर में जुटे. जहां सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान लोकेश शर्मा ने महंत अमरदास के साथ पूजा अर्चना की. साथ ही महिलाओं के सिर पर मंगल कलश धारण करने पर कलश व शोभायात्रा को रवाना किया गया. जिसमें 1100 महिलाए शामिल हुई. शोभायात्रा का एक छोर गांधी तिराहे पर तो अंतिम छोर तिवाडी धर्मकांटे के पास रहा.

युवाओं ने निकाली बाइक रैली
शोभायात्रा के साथ ही युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली. भारतीय परिधान पहने युवा केसरिया साफा बांधकर बाइक पर जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. हाथों में केसरिया झंडे लिए युवाओं ने भगवान राम के जयकारे गुंजायमान किए तो माहौल धर्ममय हो गया. भगवान श्री राम को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण कराया गया. वहीं इस दौरान शोभायात्रा के साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस का अमला भी साथ रहा.

श्रीराम मंदिर में शुरू हुआ धार्मिक आयोजन
गुप्तेश्वर रोड स्थित श्रीराम मंदिर के महंत महामंडलेश्वर अमरदास महाराज ने बताया कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम के साथ मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है. हिंदू धर्म में रामनवमी के पर्व का विशेष महत्व है, इस साल रामनवमी पर अत्यंत दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम मंदिर परिसर में धार्मिकआयोजन किया जा रहा है. जिसका समापन हनुमान जन्मोत्सव के दिन होगा.

ये गणमान्य रहे मौजूद
शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र जैमन, जिला प्रचारक विमल कुमार, वीएचपी के जिलाध्यक्ष रूपेंद्र शर्मा, जिला मंत्री खेमसिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, महेंद्र चांदा, गिरिराज गुर्जर, सुशील शर्मा, रोहित डंगायच, राहुल शर्मा, कमलेश गौतम समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.

 

Trending news