Dausa News: विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2509033

Dausa News: विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Dausa News: दौसा विधानसभा उप चुनाव की सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. दोनों ही दलों के बड़े नेताओं ने अपनी अपनी जीत के लिए प्रचार प्रसार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचकर रोड शो किया.

Dausa News: विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Dausa News: दौसा विधानसभा उप चुनाव की सीट भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. दोनों ही दलों के बड़े नेताओं ने अपनी अपनी जीत के लिए प्रचार प्रसार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हेलीकॉप्टर से दौसा पहुंचकर रोड शो किया, जहां मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर जगमोहन मीणा को भारी मतों से जिताने की अपील की. सीएम ने कहा जगमोहन मीणा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई नहीं बल्कि भाजपा के लंबे समय से कर्मठ कार्यकर्ता है.

सीएम ने दौसा शहर से गुजर रहे लालसोट रोड पर स्थित पीरु वाले बालाजी से अपना रोड शो शुरू किया. रोड शो बरकत स्टैचू नागौरी पुलिया रामकरण जोशी सीनियर स्कूल के सामने से निकलते हुए मानगंज में होकर रेलवे स्टेशन के सामने से गांधी सर्किल पर पहुंचा. जहां सीएम ने मौजूद भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा , गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम , लालसोट विधायक रामविलास मीणा , सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल , बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा , महवा विधायक राजेंद्र मीणा , भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा , पूर्व विधायक नंदलाल बंसीवाल , पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली सहित भाजपा के प्रदेश और स्थानीय स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी फिर से दौसा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. पायलट ने कहा भाजपा के नेता झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. लगातार ERCP की भाजपा नेता बात करते हैं. लेकिन उसका कहीं अस्तित्व नहीं है. झूठी बातें और झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं. इस दौरान सांसद मुरारी लाल मीणा पूर्व मंत्री ममता भूपेश , प्रताप सिंह खाचरियावास, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा , विधायक अभिमन्यु पूनिया , पूर्व विधायक गंगा देवी , जीआर खटाना , ओपी हुडला सहित कई नेता मौजूद रहे.

दौसा विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा भले ही पूरी ताकत लगा रही हो, लेकिन यहां का मतदाता किसके साथ जाएगा यह अभी साफ नहीं है. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि दौसा का मतदाता चुपचाप दोनों ही दलों के नेताओं की बयान बाजी सुन रहा है. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा.

वहीं जिस दल का नेता जनता के पास वोट मांगने जा रहा है जनता भी उनका स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. हालांकि मतदाता सभी को वोट देने का भरोसा दे रहा है. लेकिन वोट एक को ही मिलेगा अब वह वोट किसकी किस्मत चमकाएगा यह तो 23 नवंबर को ही साफ होगा.

Trending news