बसेड़ीः खेत पर करंट की चपेट में आया युवक, इस वजह से हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200291

बसेड़ीः खेत पर करंट की चपेट में आया युवक, इस वजह से हुई मौत

धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र के गांव तुरसीपुरा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यसवर्धन अपने खेत मे से चारा लेने गया था.

बसेड़ीः खेत पर करंट की चपेट में आया युवक, इस वजह से हुई मौत

Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र के गांव तुरसीपुरा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यसवर्धन अपने खेत मे से चारा लेने गया था. तभी खेत मे गाये दिखी तो वह उनको भगाने लगा.

यह भी पढ़ेः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजपूत थे या गुर्जर, किस जाति के दावे में है दम ?

 इस दौरान खेत में ऊपर होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन से डंडा टच होने के कारण युवक को करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन फानन में परिजनों ने उसे तुरंत सीएचसी बसेड़ी लेकर आये, जहां चिकित्सको ने उसे  मृत घोषित कर दिया. जिला पुलिस ने सीएचसी बसेड़ी में चिकित्सको के जरिए युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. 

मृतक दो भाई है और पिता की 20 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है. मृतक यसवर्धन की 3 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। जिसके एक वर्ष की एक बच्ची भी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news