Baseri: CLG सदस्यों और पुलिस मित्र की बैठक आयोजित, अपराधों की रोकथाम को लेकर हुआ विचार-विमर्श
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358469

Baseri: CLG सदस्यों और पुलिस मित्र की बैठक आयोजित, अपराधों की रोकथाम को लेकर हुआ विचार-विमर्श

Baseri: राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा कस्बे के थाना परिसर में सीएलजी की बैठक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

सीएलजी की बैठक

Baseri: राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा कस्बे के थाना परिसर में सीएलजी की बैठक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में कस्बे में होने वाले अपराधों पर रोक और गश्त व्यवस्था को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया. मीटिंग के दौरान लोगों से कस्बे में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. 

सरमथुरा थानाधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षक आदि के साथ परिचयात्मक मीटिंग हुई और बैठक में सभी लोगों तक सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाई गई कि हमारे पास जो स्मार्ट फोन है उनका हमें सदुपयोग करना चाहिए, दुरुपयोग नहीं, यदि कोई आपके पास कहीं बाहर से फोन करकर कोई ओ.टी.पी. मांगता है, तो उसे ना दे और अपने साथ होने बाले फ्रॉड से बचें. यदि आपके साथ कोई इस प्रकार की घटना हो जाती है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

वहीं थानाधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्यक्ति विशेष या जाति और समाज के खिलाफ कोई व्यक्ति टिप्पणी नहीं करें. ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर सफर करने के दौरान सीट बैल्ट, हैलमेट लगाकर ही सफर करे और जो लोग यातयात नियमों के खिलाफ उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान प्रवीण सिंघल, त्रिलोकी शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Reporter: Bhanu Sharma

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news