धौलपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन,सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने किया शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2033431

धौलपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन,सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने किया शिरकत

Dholpur news: धौलपुर के बसेड़ी में सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई.

 

सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने किया शिरकत

Dholpur news: धौलपुर के बसेड़ी में सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बसेड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत भारली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारली में शिविर लगाया गया और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई.

सांसद डॉ मनोज राजौरिया ने किया शिरकत
शिविर की शुरुआत संकल्प यात्रा रथ का पूजन कर व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ मनोज राजौरिया व विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर सहित अन्य अतिथियों का स्वागत कर किया गया . 

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प 
सांसद डॉ मनोज राजौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इसी को लेकर इस यात्रा के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंचाई जा रही है. जिससे उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। यात्रा में लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव लोगों को मंच से बताए गए.

लोगों को किया जा रहा है जागरूक 
विकास अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव पहुंचकर शत प्रतिशत लोगो के बैंक में खाते खुलवाना, केसीसी के कार्ड बनवाने, आयुष्मान भारत के कार्ड बनबाने, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के आवेदन प्राप्त करने, कृषि योजना में लाभ दिलाने, जल जीवन मिशन योजना, स्वच्छ भारत योजना, टीकाकरण करवाना एवं आदि कार्यों को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है.

ये लोग रहें मौजूद
इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मीणा, विकास अधिकारी दीवान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि उदयभान सिंह गुर्जर सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें:कुड़ा बीनने वाली महिला के साथ दो बाल अपचारियों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया डिटेन

Trending news