Dholpur News:महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में उमड़ा आस्था का सैलाब,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2147212

Dholpur News:महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में उमड़ा आस्था का सैलाब,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

Dholpur News:राजस्थान के धौलपुर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में आस्था का सैलाब उमड़ पाड़ा.मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है.

Dholpur News

Dholpur News:राजस्थान के धौलपुर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में आस्था का सैलाब उमड़ पाड़ा. सुबह से ही शिवालयों में जिनमें सैंपऊ महादेव मंदिर , बीहड़ स्थित अचलेश्वर महादेव,चोपड़ा महादेव मंदिर एवं भूतेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सैंपऊ महादेव मंदिर पर आठ दिवसीय लक्खी मिले की भी शुरुआत हो गई. सुबह 4:30 मंगला आरती के बाद भारी तादाद में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे. हजारों की तादाद में कावड़ियो द्वारा हरिद्वार,सोरों और कर्णवास से गंगाजल भरकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया है. मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है.

जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुवार रात्रि से ही शिव मंदिरों में धूमधाम देखी गई. जिले के सभी शिवालयों पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए. बम भोले के नारों से शिवालय गुंजयमान हो गए. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गंगाजल शहर दुग्ध शर्करा बेलपत्र आदि अर्पित किया गया. 

श्रद्धालुओं द्वारा गंगाजल से सहस्त्र धारा भी छोड़ी गई. हजारों की तादाद में कावड़िया हरिद्वार, करनवास, सोरों से गंगाजल भर कर पहुंचे. भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को गंगाजल अर्पित किया गया. सबसे अधिक श्रद्धालु एवं कावड़ियों की भीड़ सैंपऊ के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर देखी गई. महाशिवरात्रि से आठ दिवसीय मेला भी शुरू हो गया.

सैंपऊ के महादेव मंदिर का शिवलिंग लगभग 700 वर्ष पुराना है. करीब ढाई सौ वर्ष पूर्व मंदिर का निर्माण तत्काली रियासत के महाराज उदयभान सिंह के रिश्तेदारों ने कराया था. पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं. 

अविवाहित युवतियों को मन चाहे वर भी प्राप्ति होती है. महादेव मंदिर पर साल में सावन एवं फागुन में दो बार मेले का आयोजन किया जाता है. मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें:International Women's Day: Sdm सुमित्रा पारीक का महिला दिवस को लेकर बड़ा बयान,कहा-बेटियां देखे ऊंचा सपना....

Trending news