Dholpur Road Accident : राजस्थान के धौलपुर नेशनल हाईवे 11 बी स्थित सरमथुरा उपखंड में बथुआ खोह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Dholpur Road Accident News: राजस्थान के धौलपुर नेशनल हाईवे 11 बी स्थित सरमथुरा उपखंड में बथुआ खोह गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में करीब 10 गंभीर घायलों को इलाज के लिए करौली अस्पताल पहुचाया गया है.
जहां पर इलाज के दौरान एक जने की मौत हो गई हैं. वहीं हादसे में सामान्य घायलों को सरमथुरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया है. एंबुलेंस सेवा के चक्का जाम होने की वजह से पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग एमपी के ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जो कि सभी लोग माता कैला देवी के दर्शन करके वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Beawar News: राखी का त्योहार मनाने के लिए गई थी पीहर, 11 लाख की नकदी सहित दो तोला सोना चुरा ले गए चोर
तभी बथुआ खोह गांव के पास घाटी में सड़क पर बने गड्ढे को बचाते समय ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई एवं एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल होने की वजह से पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए. जिन्होंने अपने-अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल लोगों को इलाज के लिए करौली के अस्पताल भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान साहबसिंह पाल उम्र 40 वर्ष निवासी सेंतरी महाराजपुरा ग्वालियर की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मामूली रूप से चोटिल लोगों का सरमथुरा अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है.