Rajasthan News : अंकुश मीणा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, सरमथुरा के जंगल से पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2555154

Rajasthan News : अंकुश मीणा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, सरमथुरा के जंगल से पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Rajasthan News : राजस्थान पुलिस ने अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार आशाराम को पकड़ लिया है. बता दें, कि आरोपित की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

Rajasthan Politics

Rajasthan News : सरमथुरा थाना पुलिस ने अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश आशाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपित की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपित करीब छह माह से फरार चल रहे हैं. 

डीएसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि अंकुश मीणा हत्याकाण्ड में फरार चल रहा आरोपित आशाराम पुत्र लाल सिंह गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा मथारा गांव के जंगल में मौजूद है. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपित आशाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. 

गौरतलब है कि मठ मल्लपुरा गांव के रास्ते में छह माह पूर्व आरोपी युवक सहित आधा दर्जन लोगों ने अंकुश मीणा व बड़े भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. गंभीर चोट लगने के कारण अंकुश की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने आशाराम के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.

Trending news